खबर लहरिया ताजा खबरें सफाई न होने से गांव वासी कई बार संक्रामक बीमारी की चपेट में देखें अयोध्या से

सफाई न होने से गांव वासी कई बार संक्रामक बीमारी की चपेट में देखें अयोध्या से

Ayodhya News, Hindi News

बीकापुर नगर पंचायत के नासिर पुर मुसी बिलारी माफी वार्ड में सड़क और नाली पर गंदगी और कचरा इकट्ठा होने से बीमारी और संक्रामक रोग के फैलने का खतरा पैदा हो गया है गांव में बने सीसी संपर्क मार्ग पर कई महीनों से जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं लोगों को कूड़े मैं घुस कर आना जाना पड़ता है कूड़े को हटाने के लिए नगर पंचायत द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है

जल निकासी की नालियां सफाई ना होने से कचरा और गंदगी से भरी पड़ी है जल बहाव अवरुद्ध हो गया है मच्छरों की भरमार है और लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं यहां के लोगों का कहना है कि सफाई कर्मी नहीं आते हैं जब कभी भी आते हैं तो घूम टहल कर चले जाते हैं इस बारे में नगर पंचायत कार्यालय मैं ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

जल निकासी की नाली गंदगी से भरी हुई जानकारी करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव ने बताया कि नगर पंचायत का क्षेत्र फल अधिक होने से यौन सफाई कर्मियों की कमी होने से समस्या आ रही है लेकिन फिर भी मामला उनके संज्ञान में है जल्द ही नासिर पुर मुसी बिलारी माफी में अलग से सफाई कर्मियों को लगा कर सड़क और नालियों की सफाई करवाई जाएगी