खबर लहरिया Blog डोनाल्ड ट्रम्प की सबसे पहली संपत्ति, ट्रम्प प्लाजा होटल और कसीनो हुआ पल भर में धवस्त

डोनाल्ड ट्रम्प की सबसे पहली संपत्ति, ट्रम्प प्लाजा होटल और कसीनो हुआ पल भर में धवस्त

अटलांटिक शहर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके डोनाल्ड ट्रम्प की पुरानी प्रॉपर्टीज़ ट्रंप प्लाज़ा होटल और कसीनो को बुधवार 17 फरवरी की सुबह 9:08 बजे गिरा दिया गया। ट्रंप अपने होटल और कसीनो को दुनिया का आठवां अजूबा कहता था। इमारत ढह जाने के बाद मिट्टी के ढेर से ज़्यादा और कुछ नहीं रह गया। 3000 डाइनामाइट के इस्तेमाल से इमारत को गिराया गया। सेकंड भी नहीं लगे और सब खत्म हो गया। 

ट्रम्प की पहली संपत्ति थी होटल और कसीनो 

अमेरिका के न्यूजर्सी के तट पर बसा कसीनो ट्रम्प की पहली संपत्ति थी। इसे 1984 में खोला गया था और 2014 में इसके बंद होने के बाद सही तरह से देखरेख ना होने की वजह से कसीनो की हालत खराब हो गयी थी। जब भी तेज़ हवा चलती तो इमारत के बाहरी हिस्से टूटकर समुद्र में गिर जाते थे।

इमारत को टूटते हुए देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़ 

34 मंज़िले होटल ट्रंप प्लाजा को गिराने के लिए काफी इंतज़ाम किये गए थे। साथ ही लोगों को इस नज़ारे को देखने के लिए आसपास के होटल्स द्वारा लोगो को उनके यहां आकर इमारत को टूटते हुए देखने का ऑफर दिया जा रहा था। सुनने में यह भी आया कि इमारत के टूटने को कई लोगों द्वारा ट्रम्प के एम्पायर की अंतिम झलक करार दिया गया। साथ ही इमारत के टूटने की वीडियो सोशल मिडिया पर भी काफी वायरल हुई। 

मेयर ने की थी इमारत को गिराने की घोषणा 

साल 2016 से दोनो अरबपति इमारतें निवेशक कार्ल इकहन से संबंधित थी, जो ट्रम्प के अटलांटिक शहर के मुख्य कोषाध्यक्ष में से एक थे। 2020 के मध्य जून में अटलांटिक शहर के मेयर मार्टी स्मॉल ने कानूनी कार्यवाही के बाद इमारतों को ध्वस्त करने की घोषणा की थी। मेयर ने कहा कि इमारतें शहर के लोगों के लिए खतरा है। लेकिन मेयर द्वारा यह नहीं बताया गया कि इमारत के टूटने के बाद इमारत की ज़मीन का क्या होगा। 

ट्रम्प ने 2014 में उसका चेहरा इमारत हटाने को लेकर मुकदमा दायर किया था। जिसके जवाब में यह कहा गया था कि उनकी मौजूदगी ट्रंप नाम और ब्रांड के लिए बुरी है। 

पूर्व रियल एस्टेट  ने पूर्वोत्तर जुआ राजधानी में चार कसीनो खरीदे थे। जिसमें ट्रम्प प्लाज़ा को छोड़कर ट्रम्प वर्ल्ड फेयर था, जो की 1999 में बंद हुआ। ट्रम्प मरीना था, जो 2011 में लेनदारों द्वारा बेचा गया था। साथ में ट्रम्प ताजमहल भी था,जिसे की 2016 में बंद करा दिया गया था। 

कसीनो के पूर्व इवेंट मैनेजर ने कहा, मशहूर हस्तियों के लिए केंद्र था कसीनो 

कसीनो के पूर्व ईवेंट मैनेजर बर्नी डिलन ने इमारत के टूटने को लेकर कहा कि कसीनो मशहूर हस्तियों के लिए केंद्रीय स्थान हुआ करता था। वह कहते हैं कि जिस तरह से उनके द्वारा ट्रम्प प्लाज़ा और अटलांटिक शहर को पूरी दुनिया के नक़्शे पर रखा गया, वह चीज़ उसके लिए अविश्वसनीय थी। वह सब कुछ बंद हो जाने को याद करते हुए कहते हैं कि मैंने देखा की कसीनो की चार पंक्तियों में लोग बैठे हुए हैं और दो लोग एक-दूसरे के साथ कुछ ज़रूरी बात कर रहे हैं। 

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि 2009 में ट्रम्प के दिवालियापन के बाद उसने कसीनो से अपने सारे संबंध खत्म कर दिए थे पर कुछ समय तक उसका नाम कसीनो की इमारत का शोभा बढ़ाता रहा था।

लगभग एक महीने पहले ट्रम्प को अमेरिकी चुनाव में जो बाइडन से हार मिली थी और अब उसकी सालों पुरानी इमारत भी मिट्टी में मिल गयी। इससे ट्रंप की राजनीति का पतन होता साफ़ नज़र आ रहा है। हालाँकि, ट्रम्प अपनी हार मानने वालों में से नहीं है और यह हमने अमेरिका के 2021 के चुनाव में भी देखा था। 

द्वारा लिखित -संध्या