दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रही हूं जिसकी स्क्रिप्ट लिखने में ही मेरे रोमटे खड़े हो रहे हैं। जी हाँ, महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली अंतर्गत आने वाले कठियार मोहल्ले मे 4 दिसंबर को तीन बच्चों के साथ एक महिला की मौत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। इस घटना से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया लेकिन आज एक हफ्ता हो गया अभी तक इस केस में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जब हमने इस मामले पर कवरेज किया तो हमें परिवार और पड़ोसियों से पता चला कि वह खेत में सिंचाई के लिए गए हुए थे और महिला और बच्चे घर पर अकेले थे। महिला के 4 बच्चे थे लेकिन एक लड़की मायके में थी जो बच गई है। तीन बच्चों को धारदार हथियार से पहले मारा गया है और फिर खुद फांसी पर लटक गई है। घटना की वजह लोग नहीं बता पाए लेकिन जब हम धीरे-धीरे कवरेज पर आगे बढ़े तो जासूसी में मृतक महिला के भाई से पता चला कि उसके बहन बहनोई का कुछ समय से बराबर झगड़ा चल रहा था किसी बात को लेकर।
ये भी देखें – महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में नहीं होती गहराई से जांच | जासूस या जर्नलिस्ट
इस झगड़े के कारण दो-तीन दिनों से उसका बहनोई घर में खाना नहीं खा रहा था बहन और बच्चों से बातचीत नहीं कर रहा था। हो सकता है उसने ही मारा हो या मरी हो यह तो पुलिस की जांच का विषय है लेकिन वह चाहते हैं कि पुलिस इस घटना की सच्चाई तक जाए और उनकी बहन और बच्चों की मौत का खुलासा हो और उन्हें न्याय मिले।
इतना ही नहीं दोस्तों कवरेज के दौरान जासूसी में हमें पड़ोसियों से अब यह पता चला कि उस केस को लेकर के मायके और ससुराल पक्ष में समझौते की बात चल रही है और शायद समझौता हो भी गया है। इसलिए केस आगे नहीं बढ़ रहा है। जबकि यह बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना है, एक महिला अगर तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर रही है तो उसके पीछे भी कोई बडा़ कारण रहा होगा। जिसकी जांच अच्छे से हो तो पता चल सकता है, लेकिन आज कल पैसे का लालच बुरा होता है कहते हैं ना कि लाश का भी सौदा हो जाता है। ऐसा ही कुछ इस केस में भी नजर आ रहा है क्योंकि समझौता हो रहा है तो वही मृतक महिला के भाई भान सिंह ने बताया कि वह कार्रवाई करेंगे लेकिन अभी जांच चल रही है जांच हो जाए तब पता चलेगा और फिर आगे कार्रवाई के लिए देखा जाएगा अभी वह कुछ नहीं कह सकते।
अब सवाल यह उठता है कि जहां एक मां बच्चों के पालन पोषण में जी जान लगा देती है वहां भला वह तीन बच्चों की एक साथ हत्या कैसे कर सकती है फिलहाल यह तो जांच का विषय है अगर पुलिस निष्पक्षता से जांच करें तो जरूर कुछ ना कुछ सच्चाई सामने आएगी कि आखिरकार घटना कैसे हुई तो यह थी मेरी आज की जासूसी भरी कहानी अगली बार फिर मिलूंगी किसी ने मुद्दे के साथ तब तक के लिए दीजिए इज़ाज़त, नमस्कार।
ये भी देखें – अपहरण के मामलों में यूपी सबसे ऊपर। जासूस या जर्नलिस्ट
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)