खबर लहरिया जिला Vlog : ईंट-भट्ठा मजदूरों की दिनचर्या

Vlog : ईंट-भट्ठा मजदूरों की दिनचर्या

ज़मीनी स्तर पर रिपोर्टर को रिपोर्टिंग करने के दौरान क्या-क्या करना पड़ता है, आज हम इसपर एक नज़र डालेंगे। खबर लहरिया की रिपोर्टर सुमन, “मेरी सुबह 5:00 बजे हो जाती है। उठने के बाद मैं अपने सारे काम करती हूं। खाना बनाना बाकि भी घर के सारे काम। इस स्टोरी के लिए मुझे सुबह 7:00 बजे ही निकलना पड़ा। शूटिंग की जगह तक मुझे दो ऑटो चेंज करने पड़े। दूसरे ऑटो वाले ने मुझे गलत जगह पर उतार दिया था जिसकी वजह से मुझे 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

ये भी देखें – अपने हक़ को कितना जानता है देश का मज़दूर? | Labour Day

पहले मुझे एक लकड़ी का पुल मिला जिस पर चलने पर मुझे थोड़ी दिक्कत हो रही थी फिर थोड़ा आगे बढ़ी तो जंगल जैसा देखने को मिला और फिर उसके बाद मुझे ईंट-भट्ठा मिल गया। आखिरकार इतनी मेहनत के बाद मैं ईंट-भट्ठे पर पहुँच ही गई। मज़दूरों की दिनचर्या को जाना, जो हमारी स्टोरी में आपको बखूबी दिख जाएगा।

किसी ने कहा की वह पिछले 4 महीने से गया जिले से आकर यहाँ पर काम कर रहे हैं तो किसी ने अकेले आने की कहानी बताई। महिलाएं व बच्चे भी दिनभर धूप व छांव देखे बिना काम करते हैं, यह सब भी जाना। वीडिओ में देखिएगा और बताइयेगा कैसे लगा आपको यह ब्लॉग।

ये भी देखें – बुंदेलखंड : ईंट-भट्टे में काम करने वाले मज़दूरों की मुश्किलें और परिस्थितियों की झलक

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke