COVID-19: अपनी सुरक्षा के लिए जल्द वैक्सीन लगवाएं
COVID-19 महामारी से निपटने के लिए हमें कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने के साथ कोरोना की वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है. फिर भी कई लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर काफी झिझक और डर है, जबकि वैक्सीन हमें गंभीर COVID-19 होने या कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने से बचाने में काफी मददगार हो सकती है.
ये भी देखें – COVID-19 हो जाए, तो क्या करें? जानिए जरूरी सावधानियां | Fact Check
क्विंट फिट के इस कोविड फैक्ट चेक पॉडकास्ट में जानिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के क्या फायदे हैं और वैक्सीन लगवाने के लिए आपको क्या करना है.
https://audioboom.com/posts/7955506-covid
एक बात समझ लीजिए कि कोविड के टीके से हमारे स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है और ये कोरोना से बचाव कर सकती है, जब संक्रमण होता है, तो यही टीका जान बचाने में मदद कर सकती है.
इसलिए देर न करिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाइए, सतर्क और सुरक्षित रहिए.
ये भी देखें – बुनकरों के रोज़गार के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी कोविड-19 का पड़ा भारी प्रभाव
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)