खबर लहरिया कोरोना वायरस कोरोना की मार: नहीं बिकी सब्जियां तो किसान ने जोत डाली पूरी फसल

कोरोना की मार: नहीं बिकी सब्जियां तो किसान ने जोत डाली पूरी फसल

जिला अयोध्या वैश्विक महामारी की वजह से जहां पूरे देश भर के लोग इससे परेशान हैंl लोगों की नौकरियां छूट गई लोग बेरोजगार हो गए यहां तक लोग खाने को तरस गएl ऐसे में जो हमारे किसान हैं अन्नदाता हैं उनकी सब्जियों का काफी नुकसान हुआl किसानों का कहना है कि कोविड-19 की वजह से हमारी खेती को एटी परसेंट नुकसान हुआ यहां तक कि जो कर्ज लिए हैंl उधार दूसरों से वह भी चुकता नहीं कर पाए हैंlfarmer image by khabar lahariya

ऐसे में हम लोग बहुत ज्यादा नुकसान हुआ हम लोगों ने टमाटर भिंडी मिर्चा अरबी पपीता शिमला करेला नैनवा आदि की खेती की थी लेकिन कोविड-19 की वजह से जो नुकसान हुआ हुआ इसके बाद बारिश ने हमें तो तबाह कर दिया हैl लगातार बारिश की वजह से जो कुछ बचा भी था वह भी नुकसान हो गया बारिश की वजह से आरबी मिश्रा पपीता और करेले की खेती बहुत ज्यादा नुकसान हुआ हैl अरबी में तो कनेरा नाम के कीटाणु लगने से सब नष्ट हो गया हैl हम लोगों ने कहीं मांग नहीं की मुआवजा के लिए क्योंकि किसान हम लोगों पर ध्यान ही नहीं देती हम चाहते किसान हम लोगों पर भी ध्यान देंl

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।