केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे तक 44 था। वहीं रविवार को 48, शनिवार को 56 और शुक्रवार को 55 था।
पिछले तीन-चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के परिणामस्वरूप दिल्ली ने सोमवार, 10 अक्टूबर को 31 अगस्त, 2020 के बाद से सबसे स्वच्छ हवा में सांस ली। बारिश की वजह से पूरे दो सालों के बाद दिल्लीवालों को स्वच्छ और शुद्ध हवा में साँस लेने का मौका मिला।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे तक 44 था। वहीं रविवार को 48, शनिवार को 56 और शुक्रवार को 55 था।
पीटीआई एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह साल का तीसरा अच्छा वायु गुणवत्ता वाला दिन रहा है। इसके आलावा 16 सितंबर को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 47 दर्ज किया गया था।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : मिलिए हँसाती, गुदगुदाती और भावुक कर देने वाली कॉमेडी के बादशाह विनोद से
वायु गुणवत्ता सूचकांक इस तरह पता करें
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
इसके आलावा अगर पड़ोसी शहरों की बात करें तो गाजियाबाद (19), गुरुग्राम (29), ग्रेटर नोएडा (26) और नोएडा (49) में भी वायु गुणवत्ता अच्छी दर्ज की गयी है।
सबसे ज़्यादा वायु प्रदूषित साल
न्यूज़ 18 की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में इस साल अब तक कुल 128 दिनों तक खराब वायु गुणवत्ता दर्ज़ की गयी है, जोकि साल 2017 के बाद सबसे अधिक है। बता दें, साल 2017 में खराब वायु गुणवत्ता के 130 दिन रिकॉर्ड किये गए थे।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : वैज्ञानिक तकनीक से तैयार की जा रही सब्ज़ियों की फसल
इस साल सबसे अच्छी बारिश हुई दर्ज़
दिल्ली में पिछले हफ्ते शुक्रवार से बारिश हो रही है और बारिश की वजह से ही वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है। बता दें, दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जो पिछले 16 सालों में दूसरा सर्वोच्च रिकार्ड है। साल 2007 के बाद यह दूसरी बार सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गयी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शहर में शनिवार को 25.3 मिलीमीटर, रविवार को 74.3 मिमी और सोमवार को 21.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।
जहां लोगों को बारिश की वजह से शुद्ध हवा में सांस लेने का मौका मिला, वहीं इससे लोगों को जलभराव का भी सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से नॉएडा जाने वाली सड़कें पानी में डूब चुकी हैं। कई जगहें गड्डे हो गए हैं।
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटे के दौरान इन इलाकों में बारिश हो सकती है।
इन दिनों हुई बारिश ने लोगों को परेशान तो किया लेकिन उसके साथ-साथ लोगों को पूरे दो सालों बाद शुद्व हवा में सांस लेने का मौका भी मिला। हालांकि, यह कुछ समय तक ही रहा।
ये भी देखें – भोजपुरी पंच तड़का : विश्व के पहले ‘योग विश्वविद्यालय’ के बारे में जानें
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’