खबर लहरिया आवास बाँदा : लगातार बारिश से ढहे कच्चे मकान

बाँदा : लगातार बारिश से ढहे कच्चे मकान

यूपी में होती बारिश का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। कुछ समय से लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में जलभराव और बाढ़ की समस्या देखी गयी थी। वर्तमान में हो रही भयंकर बारिश की वजह से बाँदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक के पलरा में कई लोगों के कच्चे मकान ढह गए हैं। लोग बेघर हो गए हैं। यहां लगातार दो दिनों से तेज़ बारिश हो रही है जो थमने का नाम ही नहीं ले रही, ठीक लोगों की परेशानियों की तरह।

ये भी देखें – टीकमगढ़ : बारिश से किसानों की 90 प्रतिशत फसलें हुईं बर्बाद, प्रशासन से है मुआवज़ें की मांग

अब लोग दूसरों के घरों में सहारा लेकर रह रहें हैं। लोग सरकार से निवेदन कर रहें हैं कि उन्हें पक्का आवास दिया जाए जो बारिश की आंधी से न टूटे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घर गिर जाने की सूचना लेखपाल को नहीं दी गयी है। उनसे कहा गया है कि बारिश रुकने के बाद लेखपाल को इस बारे में सूचित किया जायेगा।

ये भी देखें – लखनऊ : तेज़ बारिश से गिरी दीवार, हजरतगंज में 9 लोगों की गयी जान, उन्नाव में भी कच्चा मकान गिरने से तीन की मौत

गांव के प्रधान रामदयाल ने खबर लहरिया को बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार बारिश में अभी तक लगभग 10 व्यक्तियों के घर गिर गए हैं। जिन्हें आवश्यकता है सिर्फ उन लोगों को आवास दिया जाएगा। लेखपाल को सूचित किया गया है। वह मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाएंगे और तहसीलदार को जमा करेंगे। जो भी उचित मुआवज़ा होगा, वह लोगों को दिया जाएगा।

ये भी देखें – 

भोजपुरी पंच तड़का : विश्व के पहले ‘योग विश्वविद्यालय’ के बारे में जानें

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Jo  urnalism, subscribe to our   premium product KL Hatke