खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: जगह-जगह गड्ढों से भरा पानी, लोगों को हो रही परेशानियां

चित्रकूट: जगह-जगह गड्ढों से भरा पानी, लोगों को हो रही परेशानियां

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर से लालता रोड जाने वाली 7 किलोमीटर लम्बी सड़कदो साल से खराब है। लोगों के अनुसार साल 2016 में सड़क बनी थी। लगभग दो साल हो गए और सड़क की हालत एकदम ध्वस्त है। लगभग दो हज़ार व दस गाँवों के लोगों का इस सड़क से आना-जाना होता है। लोगों द्वारा कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग विभाग में शिकायत भी की गयी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। यूँ तो सरकार गड्ढे मुक्त सड़क होने की बात करती है लेकिन गांव में तो सालों से कभी पक्की सड़क भी नहीं बनी। लोगों का यह भी कहना है कि अगर कभी कोई बड़ी घटना भी हो जाती है तो फिर भी अधिकारी नहीं आते। उनका गाँव रामनगर ब्लॉक से जुड़ा हुआ है। जो की सीधे राजापुर सड़क से जुड़ा हुआ है। लोग कहतें हैं कि अगर सड़क बन जायेगी तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी।

चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, लोक निर्माण कैबिनेट मंत्री, चित्रकूट से फोन पर हुई बातचीत उनका कहना है कि सड़क के लिए एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। एक महीने में बजट आते ही सड़क का काम शुरू करवा दिया जाएगा।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।