खबर लहरिया आवास चित्रकूट: आवास से वंचित ग्रामीण, जंगलों में गुज़ार रहें जीवन

चित्रकूट: आवास से वंचित ग्रामीण, जंगलों में गुज़ार रहें जीवन

जिला चित्रकूट ब्लॉक मनिकापुर गांव मड़ैयन का पुरवा भैरमपुर के रहने वाले लोगों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वह कहते हैं कि बारिश के समय उन्हें जंगल से लकड़ी लाने में बहुत दिक्कत होती है। जब वह जंगल में लकड़ी काटने जाते हैं तो वन विभाग के लोग उन्हें धमकी देते हैं कि वह सरकारी ज़मीन से लकड़ी नहीं काट सकते।

जिसे लेकर लोगों का कहना है कि वह कहां जाएं। वह लोग तो यहीं के निवासी है। न उनके पास ज़मीन है और न ही घर। लकड़ी बेचकर ही जो थोड़े बहुत पैसे आते हैं उनसे ही उनका गुज़ारा होता है। उनकी सरकार से मांग है कि उन्हें भी व्यवस्था दी जाए। वह कहते हैं कि उन्हें हमेशा आंधी, बारिश का डर सताये रहता है। जब सब रुके तभी वह खाना बना पाएंगे।चित्रकूट: आवास से वंचित ग्रामीण, जंगलों में गुज़ार रहें जीवन

रिपु सुधम सिंह, वर्तमान प्रधान मोतीलाल का बेटा, गाँव मड़ैयन से फोन पर हुई बातचीत के अनुसार उनका कहना है कि “सभी लोगों को लाभ मिलेगा हम जांच करा के उन्हें रहने के लिए सरकारी जगह देंगे l”

मानिकपुर के सचिव अनूप मिश्रा से फोन पर हुई बातचीत के अनुसार वह कहते हैं कि जिन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला उन्हें लाभ मिलेगा। जिनके पास शौचालय और आवास नहीं है उनकी एक लिस्ट बनाकर आगे दी जायेगी। वह आगे कहते हैं कि लोग उन्हें आधार कार्ड और पहचान पत्र दें। जिनकी ज़मीन को लेकर दिक्क्त है वह गाँव के प्रधान से बात करके इसका समाधान करेंगे। वह कोशिश कर रहे हैं कि सभी को सरकारी योजना का लाभ मिलें।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।