खबर लहरिया कोरोना वायरस चित्रकूट: कोरोना के आगे अन्य बीमारियों पर नहीं है ध्यान, इलाज के लिए भटक रहे मरीज

चित्रकूट: कोरोना के आगे अन्य बीमारियों पर नहीं है ध्यान, इलाज के लिए भटक रहे मरीज

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ और रामनगर गांव सुरौधा, छिवलहा,बरिया आदि गांवों में इस समय घर-घर टाइफाइड-मलेरिया की बीमारी फैली है। लोग प्राइवेट अस्पताल में दवा करवा लेते है। करोना के डर की वजह से सरकारी अस्पताल नहीं जाते हैं। लोगों का कहना हैं कि गांव मे इस समय मच्छर बहुत लगते है। कभी दवा का छिड़काव नहीं होता है। न ही साफ सफ़ाई होती है। सरकारी अस्पताल में इस तरह से भीड़ होती है कि नम्बर ही नहीं आता। इस कारण से लोग प्राइवेट अस्पताल में दवा करवा लेते है।

कोरोना के आगे अन्य बीमारी का कोई ध्यान नहीं है। आदमी इस समय टाइफाइड-मलेरिया बीमारी से भी जूझ रहें है। इस समय घरों में इतने मच्छर लगते हैं कि रात भर सो भी नहीं पाते। पूरी गली और नाली में बहतु ज़्यादा कचड़ा है। इसी गन्दगी से मच्छर लगते है। डॉक्टर को अन्य बीमारी का भी ध्यान देना चाहिए। नहीं तो गरीब जनता मर जायेगी। मलेरिया बीमारी के लिए भी सबको ध्यान देना चाहिए।