खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: जन्म होते ही बच्चे का निकला फोड़ा, इलाज करने को कोई नही है तैयार

चित्रकूट: जन्म होते ही बच्चे का निकला फोड़ा, इलाज करने को कोई नही है तैयार

चित्रकूट: जन्म होते ही बच्चे का निकला फोड़ा, इलाज करने को कोई नही है तैयार :जिला चित्रकूट कस्बा कर्वी वाड नम्बर 7 तरौहा छिपन पुरवा की रहने वाली शहनाज ने बताया 19 अपरैल को उसकी डिलेवरी हुई बेटा पैदा हुआ गर्भावस्था मे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी समय समय पर अट्रासान भी कराया कुछ नहीं बताया डाक्टर ने जिला अस्पताल सोनेपुर मे इलाज चला किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई डिलेवरी भी नार्मल हुई सोनेपुर जिला अस्पताल मे जन्म के पस्चात बच्चे की रीड की हड्डी मे एक फोड़ा था यहां से डाक्टर ने इलाज नहीं किया और इलाहाबाद के लिए रिफर कर दिया इलाहाबाद मे 24 घंटे रहे भूखे प्यासे रहे लाँकडाऊन की वजह से कोई होटल या दुकान भी नहीं खुली थी की हम कही से कुछ खरीद कर खा सकते वहां से भी डाक्टर ने बोला की इलाज कर रहे हैं इसका कोई इलाज नहीं है बच्चे को न छुते थे ने देखते थे बाहर की दवा बस लिख दी थी और एक पट्टी बांधने को उस पट्टी से फोड़ा और बढता गया हम वहां से वापस आ गये और जब से हर डाक्टर को दिखा रहे हैं कोई संतुष्ट जवाब नहीं देता भगा देते हैं हम चाहते है बच्चे का इलाज हो उसकी तकलीफ कम हो नहीं देखा जाता इतने छोटे बच्चे को इतनी तकलीफ मे | डॉक्टर को तो भगवान कहा जाता है क्या हो अगर ये भगवान् भी शैतान का रूप ले लें और यही इस बच्चे के साथ हो रहा है