जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे देश में आज भी महिलाएं अपने हक़ के लिए लड़ाई लड़ रही हैं और समाज इस लड़ाई में उनका साथ भी नहीं देता। लेकिन इसी बीच कुछ महिलाओं ने पुरुषों के साथ बराबरी का मुकाबला कर अपने क्षेत्र में मिसाल कायम करी है। हम बात कर रहे हैं चित्रकूट के मऊ ब्लॉक से निर्वाचित नयी ब्लॉक प्रमुख सुशीला देवी की। सुशीला ने न ही जुलाई के महीने में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की बल्कि इससे पहले भी वो प्रधान पद के चुनाव और बी डी सी चुनाव जीत चुकी हैं।
सुशीला का एकमात्र उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है। वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को आगे पढ़ने के लिए और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए जागरूक करना चाहती हैं। इसके साथ ही वो गाँव के विकास में भी अपना पूरा योगदान देना चाहती हैं।
सुशीला ने बताया कि इन चुनावों के दौरान उनके सामने कई तरह की चुनौतियाँ आयीं और विपक्ष पार्टी के लोगों ने एक महिला समझ कर उन्हें दबाने की भी पूरी कोशिश की लेकिन सुशीला बिना हार माने अपनी मंज़िल तक आखिर पहुँच ही गयीं। तो आइए जानते हैं सुशीला से उनका ये चुनावी सफर।
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)