खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: रेलवे पुल के नीचे भरा पानी, 10 किलोमीटर का चक्कर काट रहे राहगीर

चित्रकूट: रेलवे पुल के नीचे भरा पानी, 10 किलोमीटर का चक्कर काट रहे राहगीर

जिला चित्रकूट, ब्लॉक मऊ, गांव डोडिया माफी। यहां रेलवे पुल में बरसात के सीजन में पानी भरा रहता है। पानी निकासी के लिए नाला बनवाया जा रहा था वे भी काम ठप है। लोगों कहना है की जब से डबल लाइन हुई तब से लोगों को निकलने के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क से लगभग दसों गांव के लोग निकलते हैं। यदि रेलवे पुल होकर जाते हैं तो दो किलो मीटर पड़ता है और जब पुल में पानी भरा रहता है तो ब्रांड मोड़ तरफ घूम के जाना पड़ता है तो लगभग दस किलो मीटर पड़ जाता है।

अगर कोई व्यक्ति बीमार है या डिलेवरी वाली महिला होती हैं तो दोगुना किराया भी लग जाता है। ठेकेदार मोहम्मद अली का कहना है रेलवे पुल में काम लगवाये थे बारिश के कारण से काम बंद है। यदि बारिश होगी तो पानी पुल में भर ही जायेगा। पर उनकी कोशिश है बारिश ख़त्म होते ही नाला बनवा दिया जायेगा ताकि पानी निकलने की व्यवस्था हो सके।

ये भी देखें:

बांदा: लोगों का आरोप पुलिस ने बेकसूर को बेरहमी से पेट्रोल डालकर पीटा

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)