खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: नेता जी! महिलाओं की आवाजें नहीं सुनेंगे? | UP Polls 2022

चित्रकूट: नेता जी! महिलाओं की आवाजें नहीं सुनेंगे? | UP Polls 2022

चित्रकूट ज़िले के कर्वी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले काजीपुर गाँव के लोगों ने जमकर सरकार की कमियां गिनाई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गाँव में रिपोर्टिंग करने पहुंची खबर लहरिया टीम से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव से विकास का नामोनिशान मिट चुका है। न ही गाँव में सरकारी आवास या शौचालय मिले हैं, और न ही किसी गरीब को रोज़गार। गाँव में कोई स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है, जहाँ बीमार पड़ने पर ग्रामीण जाकर अपना इलाज करा सकें।

ये भी देखें – स्वयं सहायता समूह: भीड़ का बुलावा,रोज़गार का दिखावा – महिलाएं

ग्रामीणों की मानें तो 5 साल पहले उन्होंने इस उम्मीद से वोट डाला था कि उनके गाँव में बदलाव की लहर आएगी और विकास होगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कोई व्यवस्था न होने से निराश लोगों ने सरकारी योजनाओं की सच्चाई बताते हुए अपने गाँव की एक-एक समस्या बताई।

बेरोज़गारी, गरीबी, भुखमरी से जूझ रहे काजीपुर गाँव में लोगों की उम्मीदें अब आगामी चुनाव पर टिकी हैं। क्या 10 मार्च के बाद इस गाँव की काया पलटेगी? जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ।

ये भी देखें – बाँदा: आज भी मरीज को कंधें पर टांगकर ले जाते हैं अस्पताल | UP Polls 2022

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)