खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: पेंशन को लेकर पी.डब्लू.डी के अधिकारिओं ने दिया धरना

चित्रकूट: पेंशन को लेकर पी.डब्लू.डी के अधिकारिओं ने दिया धरना

5 फ़रवरी 2020 को चित्रकूट जिले के ब्लॉक कर्वी में पी.डब्लू.डी. के सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन को लेकर बैठे है धरने पर  उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजिनियर महसग एक दिवसीय पर बैठे है

सभी पी.डब्लू.डी के  कर्मचारी का कहना है की हम सभी के मांग तो वैसे 21  है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मांग जो है वो पुरानी पेंशन है    उसको बहाल किया जाए इस कारण से हम लोग धरना पर बैठे है हम लोगो की जो फिल्ड का काम होता है तो वो फिल्ड तक ही सिमित रहे नहीं तो हमें काफी दिक्क्त होती है मुझी मंत्री डीएम के द्वारा हम सभी मिलकर ज्ञापन भी देंगे
वाराणसी: लगातार अत्याचार के चलते वकीलों ने दिया धरना
विनय कुमार यादव जूनियर इंजिनियर का कहना है की हम लोग का एक दिवसीय कार्यक्रम धरना प्रदर्शन था हम लोग जिला अधिकारी महोदय के द्वारा  पत्र देंगे मुख्य मंत्री के नाम हमारा जो पद है उसको पेय है बयालीस सौ 48 सौ किया जाए दूसरी मांग है पुरानी पेंशन है वो बहाली किया जाए 2006 के बाद न्युकिता हुई है

सभी जगह जो पुरानी पेंशन बंद कर के नई पेंशन लागू की गई है उसके विरोध में है जैसा की आपने देखा अभी हमारा एमपीएस का शेयर है वो lic में भी हम लोग का शेयर मार्केट में भी लगाया जाता है तो उस पैसे की जिम्मेदारी नहीं है किसी के पास जो हमारी तन्खा जो हमारी मेहनत की पूंजी है जो पैसा कटौती जा रही है

वो एपीएस के के द्वारा वो शेयर मार्केट में जा रही है  मार्केट अच्छी रहती है या बुरी रहती है वो भविष्य पर निर्धारित करेगा सुनिश्चित नहीं है की हमारा जो धन है की वो मूलरूप में वापस आएगा की नहीं आएगा इस प्रकरण को हम लोग चाहते है की नई पेंशन को बंद कर के पुरानी पेंशन को बहाली की जाए ताकि हमारे रिटायर के बाद हमारा भविष्य उज्वल रहे आगे जो हमारी जिम्मेदारी है उसके सही तरिके से कर सके

भारत विजय पाल सिंह का कहना है की वैसे तो हमारी काफी मांगे है वैसे लेकिन दो प्रमुख्य मांगे है एक 48 सौ पे रेट प्राप्त करना और दूसरी जो मांग है वो है हमारी पुराने पेंशन को बहाल करना अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती है तो  तो ये सोचनीय विषय है की हम 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद क्या करेंगे जिससे हमारे परिवार का भरण पोषण हो सके अगर इसको निराकारण नहीं किया गया तो हम लोग फिर से धरने पर बैठेंगे !