खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: क्या मधुमक्खी पालन से ख़राब हो जाएंगी फूल वाली फसल?

चित्रकूट: क्या मधुमक्खी पालन से ख़राब हो जाएंगी फूल वाली फसल?

जिला चित्रकूट, ब्लाक रामनगर, गांव रामनगर। यहाँ पर इलाहाबाद से मधुमक्खी पालन करने कुछ लोग आये हैं। किसानों का कहना है कि हमारे गांव में मधुमक्खी पालन का काम कर रहे हैं और खेत के अगल-बगल में मधुमक्खी का डिब्बा रखते हैं और मधुमक्खी फूलों को चूस लेती है उससे शहद बनता है।

Chitrakoot news, Will beekeeping ruin the flower crops

                          शहद इकठ्ठा करती हुई मधुमक्खियां ( फोटो – खबर लहरिया )

Chitrakoot news, Will beekeeping ruin the flower crops

ये भी देखें – लाल खां ने बताए बेहतर किसानी और पशु- पालन के तरीके

Chitrakoot news, Will beekeeping ruin the flower crops

किसानों को डर है कि इससे किसानों की फसल ख़राब हो जायेगी। जब रस चूस लेंगे तो क्या बचेगा? लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मधुमक्खी से परागण बढ़ता है फसल ख़राब नहीं होती।

ये भी देखें – 

लखीमपुर खीरी : ‘धरती का फूल’ के नाम से जानी जाती है ये अनोखी सब्ज़ी

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke