यूपी के कई जिलों में इस समय बाढ़ आई हुई है। वाराणसी, बांदा और अब चित्रकूट भी बाढ़ की चपेट से नहीं बच पाया है। चित्रकूट जिले के मवई कला में जमुना नदी उफान पर है। पूरा गाँव बाढ़ में डूबा हुआ है। ऐसे में हर जगह गंदगी और बदबू फैली हुई है। लोगों में बीमारी होने का डर है। कई लोग बीमार भी हो चुके हैं। गंदगी से लोगों को उलटी हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव में स्वास्थ्य को लेकर न तो अस्पताल है और न ही कोई अन्य सुविधा।
ये भी देखें – वाराणसी : बाढ़ पीड़ितों को बांटी गयी राहत सामग्री
चित्रकूट जिले के गाँव मवई कला की आबादी लगभग 24 सौ तो वहीं गाँव ताड़ी की आबादी लगभग 2 हज़ार है। इन गाँवों में लोग गंदगी फैलने से काफी परेशान हैं। वर्तमान में गाँव के दो लोग फैली गंदगी से बीमार हैं। अभी तक मऊ ब्लॉक के लगभग चालीस गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।
ये भी देखें – हमीरपुर : बाढ़ से डूबा पूरा गाँव, रोड पर रहने को मजबूर हुए लोग
खबर लहरिया से मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल की तरफ से छः टीम बनाई गई है। टीम हर गांव में जाकर दवा का छिड़काव करेगी और दवा बांटेगी। अगर किसी गांव में बीमारी फैली है तो वहां भी टीम को भेजकर व्यवस्था की जायेगी।
ये भी देखें – Pakistan flood : पाकिस्तान का एक-तिहाई हिस्सा डूबा बाढ़ में, अर्थव्यवस्था को हुआ अरबों का नुकसान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’