खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: प्रेम विवाह ने जिंदगी मुश्किल में डाली

चित्रकूट: प्रेम विवाह ने जिंदगी मुश्किल में डाली

चित्रकूट: प्रेम विवाह ने जिंदगी मुश्किल में डाली :चित्रकूट जिले थाना राजापुर के गांव कुसेली के रहने वाले सुनील उपध्याय और काया द्रिवेदी दोनो के समाजिक बंधनों को तोडते हुए 2011मे गांव से बाहर जाकर कोट मैरिज की थी

काया ने बताया की वो सुनील को पसंद करती थी परिवार मे लोग नहीं तैयार थे बताया भी तब भी इसलिए हमने फैसला किया यहां से दूर जाकर कही शादी करेंगे और दोनो खुशी खुशी रहेंगे हम दोनो बालिग थे हमने अपनी मर्जी से शादी की और खुश रहते थे पूना मे सुनील के साथ
सुनील वहां ड्राइविंग करते थे हम ठीक से रहते थे फिर हमारे दो बच्चे हुए जिससे हमारे खर्च मे दिक्कत होने लगी
और गांव मे भी कोई नहीं था सास अकेली रहती थी हमने फैसला किया गांव मे जाकर रहेंगें लेकिन हम डेढ साल से गांव मे आकर रहने लगे

जिससे मेरे माइके वाले जो परवारिक.चाचा चचेरे भाई हैं वो नहीं चाहते हम यहां रहें
अक्सर आ कर मारपीट करते हैं गालीगलौज देते हैं कहते हैं गांव मे नहीं रह सकते तुम लोग

सुनील का कहना है
हमने शादी करी थी तब सोचा था गांव की लडकी है थोडे दिन बाहर रहेंगे फिर माहौल और गुस्सा शांत हो जाएगा तो आकर रहने लगेंगे
गांव मे जब हम डेढ साल पहले गांव रहने आए तो अक्सर गाली गलौज करते रास्ते से कभी नहीं निकलने देते हम उस रास्ते से जाते ही नहीं दूसरी तरफ से चले जाते

8 मई को रात लगभग 12 बजे काया के चाचा उसके चाचा के लडके आए और मारपीट करने लगे
किसी तरह भाग कर जान बचाई.
कुसेली ग्राम प्रधान निराशा देवी के पति यशवंत का कहना गांव की लडकी से सुनील ने प्रेम विवाह किया है इसलिए उन्हें ये बर्दाश्त नही होता की उनके सामने वो लोग रहे उन्हें रहने नहीं देते काया के माइके पक्ष के लोग मारपीट हमेशा करते यहां तक सर्वजनिक रास्तों से निकलने भी नहीं देते

काया के के चचरे भाई धीरेंद्र का कहना है वो रहे रास्ते से न निकले
वो सुनील ही गाली गलौज करता है शराब पीता है हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर कमेंट करता है

काया की मां प्रभा देवी का कहना है काया की शादी पास के ही गांव रायपुर मे कर दी वहां काया नहीं रही और माइके आई थी सुनील के साथ चली गई हमारे लिए वो मर गई हमसे कोई मतलब नहीं