खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: लगातर बारिश से फूटा बाँध, एक परिवार हुआ बेघर

चित्रकूट: लगातर बारिश से फूटा बाँध, एक परिवार हुआ बेघर

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव खोहर मजरा चुहड़ा, यहां आचानक बाँध फूटने से एक व्यक्ति का घर गिर गया। रात के तकरीबन 1 बजे बांध फूटा। घर मिट्टी का था। सारा परिवार सोया हुआ था। जब घर में अचानक से पानी भरने लगा तो परिवार की नींद खुली। पानी देखते ही सारा परिवार बाहर निकल गया लेकिन उनका सारा घर बांध के पानी से गिर गया। कुछ भी नहीं बचा।

घटना के बाद पूरा गांव इकट्ठा हो गया। सूचना देने पर प्रधान और लेखपाल भी आये। परिवार का कहना है कि दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। उन्होंने कुछ खाया भी नहीं है। सारा अनाज दब चुका है।

मामले को लेकर प्रधान रामनरेश पाल का कहना है कि उन्होंने अपनी तरफ से लेखपाल को घर देखने के लिए बुलाया था। जितनी भी मदद होगी वह करेंगे। लेखपाल श्यामलाल का कहना है वह मौके पर मुआयना करने गए थे। बांध फूटने से एक व्यक्ति का घर गिर गया है। वह रिपोर्ट बनाकर तहसील में जमा करेंगे। व्यक्ति की मदद सरकार की तरफ से होगी।

 ये भी देखें : 

ललितपुर: ग्रामीणों ने की बाँध में गयी ज़मीनों के मुआवज़े की मांग

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)