खबर लहरिया जिला रामपुर : चाइनीज़ लाइटों ने छीना कुम्हारों का रोज़गार

रामपुर : चाइनीज़ लाइटों ने छीना कुम्हारों का रोज़गार

जनपद रामपुर तहसील मिलक में कुम्हार परिवार हो रहे बेरोजगार। पहले लाकडाउन ने फिर चाइनीस लाइटों ने इनके कारोबार को कम कर दिया है। अब मार्केट में चाइनीज़ मिट्टी के बर्तन आने के कारण इन लोगों का कारोबार पूरी तरह से बंद होने की कगार पर है जबकि चाइनीज़ मिट्टी के बने बर्तन सेहत के लिए काफी हानिकारक है। इस चाइनीज़ माल की वजह से कुम्हार परिवार पूरी तरह से बेरोजगार होने की कगार पर हैं।

रामपुर : चाइनीज़ लाइटों ने छीना कुम्हारों का रोज़गार

जबकि कुम्हार हमारे समाज का एक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जो मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करता है। वह कई तरह के ऐसे आकर्षक बर्तन एवं आवश्यक वस्तुएं बनाता है जो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होती है जिनका उपयोग करके हम अपने कार्यों को और सरल बना पाते हैं।

ये भी देखें – ललितपुर : डलिया बनाने के पारंपरिक रोज़गार से अब नहीं उतनी आय

आज के समय में हम देखते हैं कि लोग आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और कई तरह के आधुनिक तथा चाइनीज़ मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करते हैं जो कि सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदेह साबित हो रहा है। लेकिन समाज में चाइनीज़ बर्तनों व माल को धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।

रामपुर : चाइनीज़ लाइटों ने छीना कुम्हारों का रोज़गार

जो लोग आज भी आधुनिकता के पीछे नहीं भागते हैं उन परिवारों में ज्यादातर कुम्हार के बनाए गए हैं। मिट्टी के बर्तन मूर्तियां एवं खिलौनों का उपयोग किया जाता है। मिट्टी से बनाए गए बर्तनों , दिया , खिलौनों आदि को बनाने के लिए काफी मेहनत करना पड़ती है कुम्हार सुबह ही मिट्टी लेने के लिए जाता है और कठिन परिश्रम करके वह बर्तन बनाने योग्य मिट्टी लेता है और बहुत दूर से मिट्टी अपने घर तक लाता है।

ये भी देखें – अयोध्या : नेता जी! कुम्हारों को चाहिए अपना पुश्तैनी रोज़गार

लेकिन समय बदलने से अब यह मिट्टी खोद के नहीं बल्कि खरीद के लाई जाती है तथा मिट्टी के बर्तनों को सेंकने के लिए भी ईधन कुम्हार खरीद के लाते हैं कुम्हार मिट्टी से बर्तनों , खिलौने , व मूर्तियां बनाने के लिए काफी मेहनत करता है जबकि इन लोगों का कहना है कि इस पुश्तैनी काम से अब इनके घरेलू खर्चा भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं कभी कभी तो ऐसा भी दिन निकलता है जब इन लोगों की एक रुपए की आमदनी भी नहीं होती।

ये भी देखें – महिलाएं कम आय में बना रही फूलों की माला, महिला रोज़गार योजनाओं की दिखा रही फेल तस्वीर

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke