वैसे तो बुंदेलखंड में कला की कमी नहीं हैं, उन्हीं में से एक कलाकार, ‘अनुभव पटेल’ है। यह छतरपुर ज़िले के रहने वाले हैं, गायकी के क्षेत्र में काफ़ी नाम कमा रहें हैं। उन्हें संगीत का बचपन से ही शौक था लेकिन वैसा माहौल न मिलने के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान दिया। उन्हें यह मौका दिल्ली शहर में जाके मिला।
ये भी देखें – मूँछों से मर्दानगी अगर न हो तो क्या मर्द नहीं? | बोलेंगे बुलवाएंगे
उन्होंने खबर लहरिया से हुई बातचीत में बताया की उन्होंने दिल्ली जाकर काफी सारे गाने लिखे और उन्हें रिकॉर्ड भी किया। अभी उनके दो गाने, ‘पिंक सूट’ और ‘स्लो-स्लो’ इंटरनेट पर काफी छाए हुए हैं। इन दोनों गाने की शूटिंग बुंदेलखंड में ही हुई हैं।
अनुभव बताते है कि बुंदेलखंड में आज तक पार्टी एंथम नहीं बना था, तो उन्होंने अपनी टीम के साथ इसपर प्रयोग करने का सोचा। लॉकडाउन के दौरान अनुभव ने अपनी टीम के साथ इन गानों को शूट किया और दोनों गाने इंटरनेट पर काफी प्रचलित हो रहे हैं। इससे इनकी फैन फैन फोल्लोविंग भी काफ़ी बढ़ रहीं हैं।
ये भी देखें – छतरपुर : बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था, मुक्ति मंसौरिया
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’