पन्ना जिला, ब्लाक अजयगढ़ के गांव में हर मौसम विभिन्न प्रकार की भाजियां जैसे मेथी, पालक, नौरपा, चौरई आदि बाजार में आसानी से मिल जाती हैं और इनकी पहचान भी सभी को होती है। आज हम आपको ऐसी एक मुफ्त भाजी के बारे में बताना चाहेंगे, जो खेतों में अपने आप ही उग जाती है। इसका नाम है “चेच की भाजी।” यह भाजी जून महीने से उगने लगती है और इसका सीजन 3 महीने तक चलता है। लोग एक दूसरे के खेतों से इसे तोड़कर लाते हैं और इससे अलग-अलग व्यंजन बनाते हैं। इस भाजी को आप बाजार में नहीं पाएंगे।
ये भी देखें – बुंदेलखंड की देशी भाजी, न बोने की चिंता, न लागत की
चेच की भाजी अन्य सभी भाजियों से अलग होती है। इसे चने की दाल में बनाया जाता है और इसका स्वाद अद्भुत होता है। यह भाजी थोड़ी चिकनी भी होती है।
ये भी देखें – महोबा: स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर कनकउवा की भाजी
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’