खबर लहरिया खाना खज़ाना बुंदेलखंड की देशी भाजी, न बोने की चिंता, न लागत की

बुंदेलखंड की देशी भाजी, न बोने की चिंता, न लागत की

बुंदेलखंड में आपको बरसात के समय हर घर में चौराई दिखाई देगी। लोग चौराई की भाजी चार महीने तक खाते हैं और इसका स्वाद तो अहा! बहुत ज़ायकेदार और स्वादिष्ट होता है।

up news, know about bundelkhands famous chaulai ki bhaji

                                            यह है बुंदेलखंड की देशी भाजी, चौलाई

चौराई, देशी भाजी होती है जो बरसात के समय बिना पैसे खर्च किये भी आसानी से मिल जाती है। इसे बनाने का तरीका भी काफी अलग है। पहले लोग खेत से चौराई तोड़कर लाते हैं और फिर उसे काटकर उसमें लौंग, मिर्च, अदरक आदि चीज़ों का तड़का लगाते हैं और फिर खूब स्वाद लेकर खाते हैं। यह एक हरी सब्जी है जो की शरीर के लिए लाभदायक होती है इस लिए हर कोई इसे खाना भी पसंद करते है।

ये भी देखें – सिवनी : भुनी हुई मछलियों के बिज़नेश से चलाते है पूरा परिवार

चौराई को घमोरियां, चकोरा, कनकव्वा आदि नामों से भी जाना जाता है। यह बरसात के समय अपने आप ही उग जाती है और आसानी से मिल भी जाती है।

ये भी देखें – 

महोबा: स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर कनकउवा की भाजी

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke