केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम, जो सोमवार को पटना आने वाली है नीट-यूजी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के लिए नई दिल्ली ले जा सकती है।
नीट यूजी परीक्षा मामले में आज सोमवार 24 जून को सीबीआई की टीम पटना आने वाली है जो आरोपी को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा सकती है। इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने दी। पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कल रविवार 23 जून को पांच और आरोपी को गिरफ्तार किया। अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का पेपर की कथित गड़बड़ी की जाँच करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पिछले सप्ताह से जाँच में जुटी है। यह परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम, जो सोमवार को पटना आने वाली है नीट -यूजी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के लिए नई दिल्ली ले जा सकती है।
ये भी देखें – वाराणसी: यूपी बोर्ड का पेपर हुआ लीक, बच्चों में बढ़ा तनाव
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि सीबीआई बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से सबूत इकट्ठा कर सकती है क्योंकि एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) को परीक्षा से मिलते-जुलते 68 प्रश्नों पत्रों के साक्ष्य मिले थे जो जलाए गए थे। इसके साथ ही परीक्षा सुधार और एनटीए के कामकाज की समीक्षा के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की आज बैठक होगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’