आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पूरे साल का यूनियन बजट पेश किया है। बजट को लेकर सबकी अपनी-अपनी उम्मीदें भी देखने को मिल रही हैं। हमने भी यूपी के अयोध्या, चित्रकूट और वाराणसी जिले के लोगों से बजट को लेकर बात की। कई लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोज़गारी के लिए तो कोई आम बजट पास नहीं होता और न ही उन्हें ऐसा कुछ पता है।
परमलाल कहते हैं, उन्होंने ग्रेजुएशन की है। वह एक साल से आम बजट के पास होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि लोगों की बेरोज़गारी दूर हो पर उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं चल पाता।
ये भी देखें – आम बजट 2022 : कौन हुआ निराश और किसे मिला तोहफ़ा?
जसोदा कहती हैं, उन्हें नहीं पता की आम बजट क्या होता है। यह सब पढ़े-लिखे लोगों की बातें हैं। वह लोग तो मज़दूर हैं। उन्हें बेशक थोड़ा-बहुत राशन मिल जाता है पर राशन से घर तो नहीं चलता न।
महोबा के एडवोकेट राजकुमार राठौर कहते हैं, आम बजट तो हर साल पास होता है। उनके अनुसार क्यूंकि देश कृष प्रधान देश है तो बजट उसी पर पास होना चाहिए। आम बजट में खाद,बीज आदि चीज़ें शामिल करनी चाहिए। स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था भी इसमें शामिल होना चाहिए।
हरगोविंद ने कहा कि आम बजट बिल में स्वास्थ्य को जोड़ा गया है। इससे मेडिकल वालों को काफी राहत मिलेगी।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : बीएसपी ने 5वें और AIMIM ने आठवें चरण की सूची की ज़ारी
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)