खबर लहरिया Blog UP Elections 2022 : आप पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की लिस्ट की ज़ारी, कहा जीतें तो मुफ़्त होगी बिजली

UP Elections 2022 : आप पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की लिस्ट की ज़ारी, कहा जीतें तो मुफ़्त होगी बिजली

UP Elections 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की सूची ज़ारी कर दी है।

credit – CleanPNG

आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज अपने 20 उम्मीदवारों की सूची ज़ारी कर दी है। आप पार्टी अभी तक अपने 324 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। चुनाव में उतारे गए सभी प्रत्याशी शिक्षित हैं।

ये भी देखें – UP Election 2022 : बीजेपी ने लांच किया थीम सांग, आप ने ज़ारी की तीसरी लिस्ट

ज़ारी उम्मीदवारों के शिक्षण स्तर

ग्रेजुएट – 07
पोस्ट ग्रेजुएट – 05
डॉक्टर- 02
एलएलबी – 02
पीएचडी – 01

ये भी देखें – UP Elections 2022 : बीएसपी ने 5वें और AIMIM ने आठवें चरण की सूची की ज़ारी

यहां देखें लिस्ट :

– अयोध्या, बीकापुर से सुनील कुमार श्रीवास्तव
– आजमगढ़ से शिव गोविन्द सिंह
– आजमगढ़, दीदरगंज से नेमबूलाल
– आज़मगढ़,फूलपुर पवल से दुर्गविजय सिंह
– बलिया, रसरा से सुधाकर गुप्ता
– बाँदा, नरैनी से राधेश्याम
– फतेहपुर, बिंदकी से मनोज कुमार पाल
– फतेहपुर,खागा से विजय कुमार गौतम
– फ़िरोज़ाबाद, तुंडला से बबलू सिंह कथेरिया
– गोंडा, गौरा से संजय केआर. पाठक
– गोंडा, मनकापुर से जय राम सुमन
– गोरखपुर, बंसगाँव से लाल बचन धोबी
– हरदोई, सवाईजपुर से मंशा राम यादव
– खेरी, धौरहरा से शिप्रा अवस्थी
– खुशीनगर, खड्डा से राज कुमार गुप्ता
– महराजगंज, नौतनवा से गुड्डू ठाकुर
– प्रतापगढ़, रामपुर खास से अजीत
– प्रयागराज,फूलपुर से राम सूरत पटेल
– रायबरेली, सरेनी से देवेंद्र पाल
– सीतापुर, सिधौली से कन्हैया लाल

 

पार्टी जीती तो फ्री बिजली मिलेगी – आप

“उत्तर प्रदेश की जनता को 24 घंटे 300 यूनिट फ्री बिजली केवल अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। क्योंकि आम आदमी पार्टी जो वादा करती है उससे ज्यादा ही करके दिखाती है। एक मौका केजरीवाल को।”

ये भी देखें – UP Elections 2022 : सपा ने 10 प्रत्याशियों की लिस्ट की ज़ारी, बीएसपी के नामी नेता भी सपा में हुए शामिल

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)