खबर लहरिया Blog Two girls found hanging in UP’s Farrukhabad: पेड़ से लटके मिले दो नाबालिग लड़कियों के शव, पुलिस ने दिया आत्महत्या का नाम

Two girls found hanging in UP’s Farrukhabad: पेड़ से लटके मिले दो नाबालिग लड़कियों के शव, पुलिस ने दिया आत्महत्या का नाम

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कायमगंज के भगौतीपुर गांव में दो लड़कियों द्वारा पुलिस के अनुसार कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों लड़कियों में से एक की माँ ने बताया कि उन्हें घाट तक जाने भी नहीं दिया और शव को जला दिया गया।

                    फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिलने के बाद जांच करने पहुंची पुलिस ( फोटो साभार – पीटीआई)

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मंगलवार 27 अगस्त को दो नाबालिग लड़कियों के शव पेड़ से लटके पाए गए थे। उनमें से एक के पिता ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं है और इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। दोनों लड़कियों के पोस्टमार्टम के बाद कल बुधवार 28 अगस्त को शव जलाया गया। पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या बताया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यौन या शारीरिक उत्पीड़न से इंकार किया था।

यह मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कायमगंज के भगौतीपुर गांव का है जहां दो लड़कियों के पुलिस द्वारा कथित आत्महत्या की खबर सामने आई है। यह घटना जन्माष्टमी के अगले दिन की सुबह पता चली जब उनका शव पेड़ पर लटका मिला। सीएमओ फर्रुखाबाद अवनींद्र कुमार ने कहा, “दोनों लड़कियों का पोस्टमार्टम हो चुका है। यौन या शारीरिक उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं मिला है।”

ये भी पढ़ें – अंबेडकर नगर में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, पिता का आरोप – एफआईआर में बलात्कार का जिक्र नहीं

पुलिस ने नहीं जाने दिया परिवार को शमशान घाट तक

दोनों लड़कियों में से एक की माँ ने बताया कि उन्हें घाट तक जाने भी नहीं दिया और शव को जला दिया गया। उनके शरीर पर चोटों के निशान थे हमने खुद देखे। यहीं पर सब उसके पिता है। पुलिस शव को जबरन ले गई, हमें जाने नहीं दिया उनके साथ। इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर कंचन यादव द्वारा पोस्ट किया गया जिसमें उन्हें सुना व देखा जा सकता है।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लड़कियों में से एक के पिता ने कहा कि “हमें इसकी पूरी डिटेल चाहिए पता कर के। उनके शरीर पर चोटों के निशान हैं वो क्या मैंने लगाएं हैं? शरीर पर बेल्ट और कांटे के निशान हैं। हम मांग कुछ नहीं कर रहे जो जायज है उसका पता लगाया जाए। आप ने यह तो पता लगा ली कि उन्होंने फांसी लगा ली लेकिन उनके चोट के निशान आपकी रिपोर्ट में नहीं आ रहे, सब जाँच फर्जी है।” कांगेस ने सोशल मीडिया X पर पीटीआई का वीडियो शेयर किया जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर टिप्पणी की

कांग्रेस ने इस मामले पर कहा कि “बीजेपी सरकार से न्याय की उम्मीद करना गुनाह है। पुलिस इसे आत्महत्या बताकर मामले को रफादफा करने की कोशिश कर रही है। रसूखदारों को बचाने के लिए ये सरकार किसी भी हद तक जा सकती है। न्याय हर पीड़ित परिवार का हक है। कमजोरों और वंचितों के खिलाफ ऐसे अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

जन्माष्टमी के अगले दिन पेड़ पर लटका मिला शव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों लड़कियां सोमवार 26 अगस्त की रात जन्माष्टमी के लिए एक साथ अपने घर से निकली थीं। मृतक लड़कियों में से एक के पिता पप्पू ने एएनआई को बताते हुए कहा कि, “हम रात को मंदिर से लौटे थे, और फिर कुछ समय बाद, दोनों लड़कियों ने मुझे बताया कि वे कार्यक्रम के लिए मंदिर जा रही हैं। मैं खेत में काम करता हूं, इसलिए मैं थका हुआ था और उस समय सो गया। जब 12 बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ, तो मैं लड़कियों को नहीं ढूंढ पाया, मैंने हर किसी से पूछा और उन्हें हर जगह खोजा, लेकिन वे नहीं मिलीं।”

फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक प्रियदर्शी ने बताया, “जब हमें दो लड़कियों के पेड़ से लटके पाए जाने की सूचना मिली, तो हम तुरंत जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। हमने पाया कि दोनों लड़कियां, एक 18 साल की और दूसरी 15 साल की, दोनों सहेलियां थीं और उन्होंने एक ही दुपट्टे से फांसी लगा ली।”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *