खबर लहरिया Blog Bihar Stampede at Jehanabad Temple: भगदड़ में 7 लोगों की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Bihar Stampede at Jehanabad Temple: भगदड़ में 7 लोगों की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ होने से सात लोगों की मौत और अन्य 9 लोग घायल होने की खबर सामने आई है।

Bihar Stampede at Jehanabad Temple: 7 people died, administration accused of negligence

                                                                    जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ मचने की सांकेतिक तस्वीर ( फोटो साभार – पीटीआई)

बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ होने से सात लोगों की मौत और अन्य 9 लोग घायल हो गए। यह घटना आज सोमवार 12 अगस्त को घटी, जहां सावन महीने के सोमवारी के लिए श्रद्धालु जल अभिषेक करने के लिए भारी मात्रा में मौजूद थे। जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी दी और बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सावन महीना शुरू होते ही हर सोमवार को लोग मंदिरों में जल चढ़ाने जाते हैं, इस वजह से मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। अधिक भीड़ होने की वजह से दुर्घटना होने की सम्भवना बढ़ जाती है, जिसका उदाहरण आज जहानाबाद के मंदिर की यह घटना है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जहानाबाद के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा, “डीएम और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कुल सात लोगों की मौत हो गई है… हम (मृतकों और घायलों के) परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं और उनके बारे में पूछताछ कर रहे हैं… हम (मृतकों) की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं; इसके बाद हम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज देंगे।”

ये भी देखें – Hathras stampede: ‘ज़हरीले स्प्रे के चलते सांस लेने में हुई दिक्कत और मची भगदड़’ – भोले बाबा के वकील, न्यायिक जांच आयोग की भी हुई स्थापना

भगदड़ होने की वजह प्रशासन के इंतजाम में कमी

मंदिर में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि इतनी भीड़ होने पर प्रशासन के तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए थे और न ही कोई पुलिस नज़र आई। व्यक्ति ने बताया कि फूल विक्रेता से झगड़ा होने के बाद भगदड़ मच गई। जहानाबाद में बाबा सिद्धनाथ मंदिर के चश्मदीद मनोज कहते हैं, “…अगर प्रशासन ने ठीक से काम किया होता तो फूल बेचने वाले को झगड़ा नहीं करना पड़ता। झगड़ा हुआ था। यह हमारे सामने ही हुआ। हम में से बहुत से लोग वहां फंसे हुए थे, किसी ने मुझे वहां से निकाला। अगर मैं एक-दो मिनट और वहां फंसा रहता तो मेरी जान चली जाती। यह घटना भगदड़ की वजह से हुई। मौके पर पुलिस कहीं नहीं दिखी, उन्हें रास्ते में ही तैनात किया गया था…मुझे भी चोटें आई हैं।” एएनआई ने सोशल मीडिया X पर व्यक्ति का वीडियो साझा किया जिसमें उसे बोलते हुए देखा जा सकता है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुतबिक इस घटना के बारे में एक पीड़ित के रिश्तेदार ने संवाददाताओं से बात की और भगदड़ होने की वजह लोगों पर लाठी से हमला बताया। रिश्तेदार ने कहा कि, “मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से इंतजाम न किए जाने के कारण भगदड़ मची। भीड़ को नियंत्रित करने में लगे एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के कुछ स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं पर लाठियां चलाईं, जिसके कारण भगदड़ मची।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। घायल व्यक्तियों का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *