खबर लहरिया Blog BIhar Sitamadhi: चॉकलेट चोरी के आरोप में 5 बच्चों को निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाया

BIhar Sitamadhi: चॉकलेट चोरी के आरोप में 5 बच्चों को निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाया

बिहार के सीतामढ़ी में चॉकलेट चोरी के आरोप में 5 बच्चों को रस्सी से बांध कर पीटा गया, मुंह में चूना  पोत कर, नंगा कर बाजार में घुमाया गया। आरोपी दुकानदार और उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है।

Symbolic picture of police station

थाने की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

लेखन-रचना 

सितामढ़ी घटना का विवरण

बिहार के सितामढ़ी जिले से शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है। जहां बच्चों को किराना दुकानदार ने 5 बच्चों को तालिबानी सजा दी।

दरअसल बीते गुरुवार 5 जून 2025 को बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज में एक किराना दुकानदार ने 5 बच्चों चॉकलेट चोरी करने का आरोप लगाया। जिसके बाद दुकानदार और उसके बेटे द्वारा पाचों बच्चों को को पीटा गया, उनके मुंह पर चुना लगाया गया और चप्पल का माला पहना कर, उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे बाजार में घुमाया गया। इतना ही नहीं बच्चों को बाजार में घुमाने से पहले उन्हें आपस में रस्सी से बांध दिया गया था जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ा। सभी बच्चों की उम्र लगभग 8 से 12 वर्ष की है। आरोपी के द्वारा ही इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया  गया। वीडियो  सामने आने के बाद लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस खबर को उठाया।इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।

आरोपी दुकानदार सहित हुए तीन गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद मेजरगंज थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दुकानदार सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्चों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस वीडियो फुटेज को सबूत के रूप में एकत्रित कर रही है। सीतामढ़ी पुलिस एसडीपीओ सदर 1 श्री राम कृष्ण ने सोशल मीडिया एक्स पर घटना से सम्बंधित सभी जानकारी दी है।

दुकानदार का बयान 

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार तीन व्यक्तियों ने इस मामले में अपना बयान दिया है और बताया कहा कि, कुछ दिनों से उनके दुकान में चॉकलेट की चोरी की जा रही थी। जिसकी जानकारी उन्हें मिली कि बच्चों के द्वारा ही चॉकलेट की चोरी की जा रही है जिसके बाद उन्होंने यह शर्मनाक काम किया।

पूछताछ के बाद मानवीय न्यायालय में किया जाएगा पेश 

सोशल मीडिया पोस्ट पर इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ 1 रामकृष्ण ने बताया कि परचून के दुकानदार के द्वारा पांच बच्चों को चप्पल का माला पहनकर मुंह पर चूना लगाकर बाजार में घुमाया गया। एसपी के निर्देश पर मामले की जांच कर मेजरगंज थाने में प्राथमिक की दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो गिरफ्तार आरोपी की पहचान दुकानदार रविंद्र कुमार, वैभव कुमार और समीर कुमार के रूप में की गयी है जिन्हें जांच हो जाने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मानवीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह घटना मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। किसी भी व्यक्ति को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के दंडित करना संविधान और मानवाधिकारों के खिलाफ है। बच्चे विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार न केवल उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि समाज की नैतिकता पर भी सवाल उठाता है।  सवाल यह भी उठता है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने आगे के लिए क्या कदम उठाए हैं ? इन सवालों के जवाब समाज की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर निर्भर करते हैं। यह भी सवाल है कि इस तरह से सजा देने का अधिकार ऐसे लोगों को किसने दिया? देश के स्थिति को भी देखते हुए ये समझना मुश्किल हो रहा है कि किसी भी इंसान के अंदर इतनी क्रूरता और इतना हैवानियत कहां से आ रही है। 

इस तरह की घटनाएँ समाज में गहरी चिंता का विषय बन गई हैं।

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *