खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य मुजफ्फरपुर: गाँव में एक ही अस्पताल, उसमें भी टंगा ताला

मुजफ्फरपुर: गाँव में एक ही अस्पताल, उसमें भी टंगा ताला

बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के गाँव बसंतपुर बखरी में लोगों का आरोप है कि गाँव में बना अस्पताल सालों से बंद पड़ा है। इस अस्पताल का निर्माण साल 2005 में हुआ था लेकिन पिछले कुछ सालों से यहाँ ताला लटका हुआ है। लोगों ने कई बार इस बात की शिकायत सचिव एवं प्रधान से की लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इन लोगों को मरीज़ों को लेकर हज़ारों रूपए खर्च करके शहर जाना पड़ता है और इलाज करवाना पड़ता है।

ये भी देखें – बाँदा: आज भी मरीज को कंधें पर टांगकर ले जाते हैं अस्पताल | UP Polls 2022

अगर इस अस्पताल की हालत सुधर जाती है और ये सुचारू रूप से खुल जाता है तो ग्रामीणों को इतनी समस्या नहीं होगी। लोगों की मानें तो उनके पास इतने पैसे भी नहीं होते कि वो छोटे-मोटे इलाज के लिए किराया भाड़ा देकर गाँव से बाहर जा सकें। अगर कभी इमरजेंसी में किसी तो दिखाना होता है, तब भी काफी दिक्कत होती है।

ज़िले के मुरौल ब्लॉक के सचिव सुरेश कुमार का कहना है कि ज़िले का स्वास्थ्य विभाग इन अस्पतालों की तरफ कोई ध्यान ही नहीं देता।

ये भी देखें – पुलिस कर्मियों के लिए खोला गया अस्पताल: छतरपुर

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke