खबर लहरिया चुनाव विशेष बिहार: “महिलाओं के साथ युवाओं के भी विकास का है इरादा”, मुखिया पद प्रत्याशी शोभा

बिहार: “महिलाओं के साथ युवाओं के भी विकास का है इरादा”, मुखिया पद प्रत्याशी शोभा

बिहार में फिलहाल पंचायत चुनाव का बुखार गाँव-गाँव में देखने के मिल रहा है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि चुनाव के बाद नए प्रधान गाँव में विकास ज़रूर लाएंगे। हम भी बिहार में चुनावी हलचल की कवरेज करने पहुंचे बिहार के शिवहर ज़िले के गाँव मथुरापुर कहतरवा। यहाँ हमने मुलाक़ात करी मुखिया पद प्रत्याशी शोभा देवी से। शोभा का कहना है कि अगर वो यह चुनाव जीत जाती हैं, तो वो गाँव में विकास लाने की पूरी कोशिश करेंगी। इसके साथ ही वो महिलाओं के विकास के लिए भी काम करेंगी और किसानों को भी हर सुविधा पहुंचाने की कोशिश करेंगी।

ये भी देखें :

बिहार: हरिछपरा गाँव में क्या नए प्रधान के आने से होगा बदलाव का सवेरा?

 

शोभा का कहना है कि वो अपने गाँव से बेरोज़गारी दूर करने की भी हर कोशिश करेंगी जिससे उनके गाँव की युवा पीढ़ी आगे बढ़ सके तो चलिए जानते हैं शोभा से ही कि कैसे वो अपने गाँव में विकास लाएंगी।

ये भी देखें :

बिहार: “पंचायत चुनाव आया, तो वापस भागा कोरोना”

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)