खबर लहरिया जिला बिहार: हरिछपरा गाँव में क्या नए प्रधान के आने से होगा बदलाव का सवेरा?

बिहार: हरिछपरा गाँव में क्या नए प्रधान के आने से होगा बदलाव का सवेरा?

बिहार में फिलहाल पंचायत चुनाव का बुखार गाँव-गाँव में देखने के मिल रहा है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि चुनाव के बाद नए प्रधान गाँव में विकास ज़रूर लाएंगे। हम भी बिहार में चुनावी हलचल की कवरेज करने पहुंचे बिहार के सीतामढ़ी ज़िले के गाँव हरिछपरा। हरिछपरा गाँव के लोगों का कहना है कि उनके गाँव में विकास का दूर-दूर तक नामोनिशान नहीं है। न ही गाँव में पक्की सड़कें और न ही पानी की व्यवस्था है। इन लोगों ने पिछले कई प्रधानों से गाँव में विकास करवाने की मांग तो की, लेकिन इनकी आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई है। फिलहाल गाँव में प्रधान पद प्रत्याशी शिव शंकर सिंह का का बोलबाला नज़र आ रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या पंचायत चुनाव को लेकर लोगों की राय।

ये भी देखें:

बिहार: “पंचायत चुनाव आया, तो वापस भागा कोरोना”

ग्रामीणों का कहना है कि इस बार पंचायत चुनाव में वो ऐसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो लोगों की परेशानियों को सुने और साथ ही उन्हें हल भी करे। लेकिन पंचायत चुनाव के बाद नव-निर्वाचित नेता इन ग्रामीणों के भरोसे पर खरे उतर पाएंगे या नहीं, यह तो समय बताएगा।

ये भी देखें:

बिहार: नगर पालिका में आने के बाद क्या फतेहपुर गाँव में होगा विकास?

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)