खबर लहरिया जिला बिहार: नगर पालिका में आने के बाद क्या फतेहपुर गाँव में होगा विकास?

बिहार: नगर पालिका में आने के बाद क्या फतेहपुर गाँव में होगा विकास?

बिहार के शिवहर ज़िले के ग्राम पंचायत फतेहपुर को हाल ही में नगर पालिका के अंदर स्थानांतरण कर दिया गया है। हमने फतेहपुर में रह रहे लोगों से जाना कि अब जब उनका गाँव नगर पालिका के अंतर्गत आ गया है, तो क्या उनके क्षेत्र में विकास होने की उम्मीद है?

ये भी देखें : 

जानिये बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा ‘महाबुलिया’ खेल के बारे में

फतेहपुर के लोगों का कहना है कि उनके गाँव में न ही नालियां हैं और न ही पानी की कोई सुविधा है, लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि नगर पालिका यहाँ पर विकास करवाएगी और लोगों की परेशानियों के हल निकाले जाएंगे।

इसके साथ ही लोगों ने बताया कि यहाँ पर लोगों के पास रोज़गार भी नहीं तो शायद अब लोगों को नौकरियों के अवसर भी मिलेंगे।
तो आइये जानते हैं लोगों से ही कि क्या है उनकी इस बारे में राय।

ये भी देखें :

बिहार पंचायत चुनाव: ग्रामीण चाहते हैं ऐसा प्रधान जो करे गाँव का विकास

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)