खबर लहरिया जिला चित्रकूट: शार्ट फिल्मों के जरिए प्रेरक सन्देश दे रहे युवा

चित्रकूट: शार्ट फिल्मों के जरिए प्रेरक सन्देश दे रहे युवा

हमारे समाज मे आज भी ऐसी बहुत सी रूढीवादी रीत है। जिसकी वजह से समाज मे रह रहे लोगो के विकास में रूकावटें आती हैं। जैसे की बालविवाह, लडकियों को ज्यादा पढ़ने न देना, झूठी शान शौकत के लिए न जाने क्या क्या करना। इन सबको रोकने के लिए समाज में बहुत से संस्थान भी लगातार काम कर रहे हैं। सामाजिक लोग भी अपने अपने तरीके से इन प्रथाओं पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं पूरी तरह तो बदलाव नहीं आया लेकिन काफी बदलाव आया भी है। कुछ लोग अपने एक्टिंग के जरिये भी बहुत कुछ दिखाने की कोशिश करते हैं।

चित्रकूट में दो साल से स्मार्ट फिल्म प्रोडक्शन खुला है जिसमें लोग अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं अपनी प्रतिभा में और निखार ला सकते हैं। स्मार्ट फिल्म प्रोडक्शन टीम का उद्देश्य है होता है समाज मे कुछ बदलाव लाना उनकी शार्ट मूवी में कुछ सीख हो। स्मार्ट फिल्म प्रोडक्शन के अभिनाश राणा ने बताया की हमने 2019 मे पहली फिल्म आइसक्रीम बनाई थी जिसमे हमने दिखाया था की किस तरह क्राईम होता है सावधान कैसे रहना चाहिए।

ये भी देखें :

हेलमेट : कंडोम खरीदना एक राष्ट्रीय समस्या, आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाए

 

दूसरी दहेज़ बनाई जिसमें लडकी की शादी के लिए गरीब मां बाप कितना परेशान रहते हैं।कंजूस,रक्षासूत्र , गूंगा ऐसी बहुत सी शॉट मूवी बनाई है। अभी इस समय एक कामेडी फिल्म बना रहे हैं ऐलबम की तैयारी है। और हम अपने यहां के बच्चों को मौका देने के लिए भी ये काम कर रहे हैं।

यहां के बच्चों को भी अभिनय करने का मौका मिले क्योंकि हर एक को बड़े शहरों में जाने का मौका नहीं मिलता। हर कोई जा नहीं सकता कुछ चले भी गये किसी तरह तो जरुरी नहीं वो सफलता हासिल कर पाएं। जो लोग घर वालों से लड झगड कर सपने लेकर जाते हैं अगर नहीं सफल हुए तो उनके मानसिक रूप से बहुत बडा असर पडता है। या वो शर्म की वजह से वापस नहीं आते और वो डिप्रेशन में रहने लगते हैं।

मै अपने स्मार्ट फिल्म प्रोडक्शन मे बहुत बडा सपना सफल होने का वादा तो नहीं करता लेकिन हां लोग ऐक्टिंग का शौक थोड़ा तो पूरा कर सकते हैं। आगे बडा मंच मिलना उनकी मेहनत और उनकी किस्मत पर निर्भर करता है।

ये भी देखें :

शेरशाह: ऐसी फिल्म जो रुलाकर मानेगी, आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाए

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)