खबर लहरिया Hindi Bihar Elections 2025 : प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने की उम्मीदवारों की पहली व दूसरी सूची जारी

Bihar Elections 2025 : प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने की उम्मीदवारों की पहली व दूसरी सूची जारी

बिहार विधानसभा 2025 चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसकी घोषणा पार्टी ने कल सोमवार 13 अक्टूबर को की थी। इस सूची में 65 नाम शामिल हैं। इससे पहले पार्टी ने गुरुवार 9 अक्टूबर 2025 को 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब तक पार्टी ने 116 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

जन सुराज पार्टी की दूसरी सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार 

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दूसरी सूची जारी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा “हम लोगों ने कहा था जिस समाज की जितनी संख्या है, उसको उतनी भागीदारी जरूर दी जाएगी। सिर्फ जाति के आधार पर नहीं, हर समाज से अच्छे लोग निकालकर लाएंगे। जब 243 की सूची पूरी होगी तो शायद ही बिहार का कोई समाज बचेगा जिसकी भागीदारी नहीं होगी।”

 

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव जीतने पर शराबबंदी को हटाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि “शराबबंदी एक फर्जी कानून है जिसके तहत शराब की दुकान बंद है और होम डिलीवरी चालू हो गई है।” 

पार्टी ने पहली सूची में 16 प्रतिशत मुस्लिम उम्मीदवार और 17 प्रतिशत अत्यंत पिछड़े समुदायों से शामिल किया है। फ़िलहाल पहली सूची में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम नहीं दिया गया है जिसकी वजह से सवाल खड़े हो रहे हैं कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

जन सुराज पार्टी की पहली सूची

नीचे दिए गए टेबल में जन सुराज पार्टी ने जिस विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं उनके नाम दिए गए है, साथ ही विधानसभा क्षेत्र का नाम भी दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं।

पहली सूची में शामिल कुछ उम्मीदवारों की पहचान और काम

फोटो साभार : सोशल मीडिया जन सुराज पार्टी X अकाउंट)

 

फोटो साभार : सोशल मीडिया जन सुराज पार्टी X अकाउंट)

जन सुराज पार्टी की पहली सूची में ट्रांसजेंडर महिला का नाम शामिल

जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली सूची में एक ट्रांसजेंडर महिला प्रीति किन्नर को स्थान दिया है। जिसकी काफी चर्चा हो रही है। प्रीति को बिहार के गोपालगंज के भोरे निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रीति की उम्र 41 साल है। वह बिहार के सीतामढ़ी ज़िले की रहने वाली हैं। फ़िलहाल, वह भोरे में रहती हैं और 2008 से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं।

जन सुराज पार्टी की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार प्रीति किन्नर (फोटो फेसबुक प्रोफाइल से)

बिहार विधानसभा चुनाव कब और कहाँ जानें

Bihar Elections 2025 Live : बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में, जानें पूरी जानकारी

पहली सूची जारी करने के बाद प्रशांत किशोर का बयान

सूची जारी होने के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा “ आप समय लेकर उन नामों को पढ़िए, हर नाम के पीछे वो सोच और प्रयास दिखेगा। इस पूरे प्रयास में संभव है कि जमीन पर किसी एक दो कार्यकर्ताओं को टिकट न मिला हो, इस वजह से कुछ लोगों की नाराजगी भी हो सकती है।”इसे आप जन सुराज पार्टी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं।

जन सुराज पार्टी नई पार्टी है। प्रशांत किशोर ने ऐलान किया था कि वे विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बिहार में बीजेपी, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों को यह पार्टी चुनाव में कड़ी टक्कर दे सकती है। जिस तरह से पार्टी ने अपनी पहचान तेजी से बिहार में बनाई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है।

बिहार विधानसभा के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 6 नवम्बर को है वहीं दूसरे चरण का चुनाव 11 नवम्बर को है। विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा 14 नवम्बर को की जाएगी।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke