बिहार विधानसभा 2025 चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसकी घोषणा पार्टी ने कल सोमवार 13 अक्टूबर को की थी। इस सूची में 65 नाम शामिल हैं। इससे पहले पार्टी ने गुरुवार 9 अक्टूबर 2025 को 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब तक पार्टी ने 116 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
जन सुराज पार्टी की दूसरी सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) October 13, 2025
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दूसरी सूची जारी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा “हम लोगों ने कहा था जिस समाज की जितनी संख्या है, उसको उतनी भागीदारी जरूर दी जाएगी। सिर्फ जाति के आधार पर नहीं, हर समाज से अच्छे लोग निकालकर लाएंगे। जब 243 की सूची पूरी होगी तो शायद ही बिहार का कोई समाज बचेगा जिसकी भागीदारी नहीं होगी।”
जन सुराज के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट: जो कहा, वो किया!! pic.twitter.com/BazKKCSKdp
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) October 13, 2025
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव जीतने पर शराबबंदी को हटाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि “शराबबंदी एक फर्जी कानून है जिसके तहत शराब की दुकान बंद है और होम डिलीवरी चालू हो गई है।”
पार्टी ने पहली सूची में 16 प्रतिशत मुस्लिम उम्मीदवार और 17 प्रतिशत अत्यंत पिछड़े समुदायों से शामिल किया है। फ़िलहाल पहली सूची में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम नहीं दिया गया है जिसकी वजह से सवाल खड़े हो रहे हैं कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
जन सुराज पार्टी की पहली सूची
नीचे दिए गए टेबल में जन सुराज पार्टी ने जिस विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं उनके नाम दिए गए है, साथ ही विधानसभा क्षेत्र का नाम भी दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं।
पहली सूची में शामिल कुछ उम्मीदवारों की पहचान और काम
जन सुराज पार्टी की पहली सूची में ट्रांसजेंडर महिला का नाम शामिल
जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली सूची में एक ट्रांसजेंडर महिला प्रीति किन्नर को स्थान दिया है। जिसकी काफी चर्चा हो रही है। प्रीति को बिहार के गोपालगंज के भोरे निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रीति की उम्र 41 साल है। वह बिहार के सीतामढ़ी ज़िले की रहने वाली हैं। फ़िलहाल, वह भोरे में रहती हैं और 2008 से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव कब और कहाँ जानें
Bihar Elections 2025 Live : बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में, जानें पूरी जानकारी
पहली सूची जारी करने के बाद प्रशांत किशोर का बयान
सूची जारी होने के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा “ आप समय लेकर उन नामों को पढ़िए, हर नाम के पीछे वो सोच और प्रयास दिखेगा। इस पूरे प्रयास में संभव है कि जमीन पर किसी एक दो कार्यकर्ताओं को टिकट न मिला हो, इस वजह से कुछ लोगों की नाराजगी भी हो सकती है।”इसे आप जन सुराज पार्टी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं।
जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद पीके का बयान!! pic.twitter.com/i0cZMML2Xm
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) October 9, 2025
जन सुराज पार्टी नई पार्टी है। प्रशांत किशोर ने ऐलान किया था कि वे विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बिहार में बीजेपी, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों को यह पार्टी चुनाव में कड़ी टक्कर दे सकती है। जिस तरह से पार्टी ने अपनी पहचान तेजी से बिहार में बनाई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
बिहार विधानसभा के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 6 नवम्बर को है वहीं दूसरे चरण का चुनाव 11 नवम्बर को है। विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा 14 नवम्बर को की जाएगी।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’






