खबर लहरिया खेती कददू की खेती में है किसानों को फायदा

कददू की खेती में है किसानों को फायदा

टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पड़वार में आठ से दस किसानों ने कद्दू की खेती की है। गांव पड़वार के रहने किसान विनोद पाल ने बताया कि उन्होंने कुल आठ एकड़ में कद्दू की खेती की है। चार एकड़ ज़मीन उनकी है और चार एकड़ दूसरों की बटियारी से किया है। वह कद्दू की खेती पारम्परिक तौर से करते आ रहे हैं। ज़्यादा बारिश होती है तो मूंगफली, सोयाबीन हो जाता है। कम बारिश होती है तो सारी फसल चौपट हो जाती है। उनके अनुसार कद्दू की खेती में ज़्यादा मुनाफ़ा होता है। इसमें लागत भी कम आती है। एक कद्दू 5 से 6 किलो का होता है। वह कद्दू बाहर भी सप्लाई करते हैं जैसे ललितपुर, महरौनी आदि जगहें।

ये भी देखें :

वाराणसी: केले की खेती में कम लागत में किसानों को हो रहा अच्छा मुनाफा

 

गांव पड़वार के किसान ग्यासी प्रसाद कहतें हैं कि कद्दू की सब्ज़ी लोग 12 महीने खाते हैं। सेहत के लिए अच्छा होता है। इसका पेटा भी बनता है और शादी-विवाह में कद्दू की सब्ज़ी भी बनाई जाती है। इसी गाँव की रमाबाई कहती हैं कि उन्होंने ढाई एकड़ में कद्दू की खेती की है। इसे बेचने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती।

ये भी देखें :

85 साल की बुजुर्ग महिला ने नाती पर लगाया बलात्कार का आरोप

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)