खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा : पाइपलाइन टूटने से सड़क पर हुआ जलभराव

बाँदा : पाइपलाइन टूटने से सड़क पर हुआ जलभराव

बांदा जिला, तिंदवारी ब्लॉक, दतरौली गांव में 6 महीनों से पाइपलाइन टूटी हुई है जिसकी वजह से रास्ते पर जल भराव हो गया है। लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। रास्ते मे बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं जो जल भराव की वजह से दिखाई नहीं देते। ऐसे में कभी भी दुर्घटना होने की शंका बनी रहती है।

ग्रामीणों ने समस्या को लेकर कई बार प्रधान और जल निगम के जेई से भी शिकायत की। जहां जल भराव है उस रास्ते से तकरीबन दस गांवों के लोगों का रोज़ाना निकलना होता है। लोगों का आरोप है कि पाइपलाइन टूटी होने की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है। अधिकारी इस पर ध्यान क्यों नहीं देतें?

ये भी देखें – छतरपुर: यह कैसा विकास? सालों पहले डली पाइपलाइन में आजतक नहीं आया पानी!

गांव के प्रधान छेदीलाल का कहना है कि, “लोग अवैध कनेक्शन करते हैं। पाइप जानबूझकर तोड़ देते हैं इसलिए पानी का भराव होता है। मैं दलित प्रधान हूं। दबंगों के मारे मैं कुछ नहीं कर सकता हूं। अगर उनकी शिकायत करता हूं तो मुझे धमकी दी जाती है। इस कारण से मैं कुछ नहीं किया। शिकायत जल निगम के जेई से संपर्क करके ठीक करवा देंगे। जो पानी का भराव रास्ता में बना है इससे समस्याएं दूर हो सकती है।”

इ.आर एल मौर्य, जल कल अभियंता, तिंदवारी से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है कि “अब शिकायत मुझे मिली हैं और जल्द ही ठीक करवा देंगे। अभी सिमौनी धाम के मेला पर ड्यूटी लगी हुई है। कर्मचारियों को भेजकर पाइप लाइन ठीक करवा देंगे, दो-चार दिन के अंदर।”

ये भी देखें – पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई पक्की सड़क, लोगों को हो रही समस्या

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)