खबर लहरिया Blog बांदा : 4 प्रधान प्रत्याशियों की एक साथ मौत के बाद दोबारा हुआ मतदान, जानिये कौन रहा विजेता

बांदा : 4 प्रधान प्रत्याशियों की एक साथ मौत के बाद दोबारा हुआ मतदान, जानिये कौन रहा विजेता

चुनाव में नामंकन के बाद हुई चार ग्राम पंचातय प्रधान प्रत्याशियों की मौत। दोबारा हुआ मतदान और चुने गए प्रधान।

स्तरीय पंचायत चुनाव में लंबित चार ग्राम पंचायतों में 9 मई को चुनाव कराये गए थे। चुनाव के बाद मंगलवार 11 मई को प्रधान पद के विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। जिसमें रिसौरा से रामऔतार, पचुल्ला से मायादेवी, पल्हरी से इंद्रकली और खपटिहा खुर्द से राजेश निषाद प्रधान पद पर विजेता बने हैं।

लगातार 4 प्रधान प्रत्याशी की हुई मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान नामांकन के बाद चारों ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के उम्मीदवार प्रत्याशियों की मौत हो गई थी। जिसकी वजह से 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव को रद्द कर दिया गया था। चुनाव आयोग द्वारा दोबारा मतदान की तारीख 9 मई निश्चित की गयी थी। इसके बाद 11 मई को नरैनी ब्लॉक में पल्हरी, महुआ ब्लॉक में रिसौरा, बड़ोखरखुर्द ब्लॉक में पचुल्ला और जसपुरा ब्लॉक में खप्टिहाखुर्द ग्राम पंचायत की मतगणना हुई। दोपहर बाद तक सभी ग्राम पंचायतों में विजेताओं की तस्वीर साफ हो गयी थी।

इतने वोटों से जीतें चारों ग्राम पंचायतों के प्रत्याशी

जसपुरा के खप्टिहाखुर्द में राजेश निषाद ने कृष्ण पाल को 73 वोटों से हराया। दो बूथों पर कुल 1290 में से 1021 वोट पड़े थे। मतगणना में राजेश निषाद को 309 वोट, कृष्णपाल को 236 वोट प्राप्त हुए। इस तरह से राजेश निषाद 73 वोटों से विजयी हुए। वहीं, मृतक उम्मीदवार शिवप्रताप निषाद की पत्नी रमा देवी को 215 वोट मिले थे। जो की तीसरे नंबर पर रहीं। जीते उम्मीदवार राजेश निषाद को प्रमाण पत्र दिया गया। राजेश निषाद इससे पहले साल 2010 में भी प्रधान पद पर रह चुके हैं। लेकिन वह साल 2015 में 106 वोटों से हार गए थे।

बड़ोखरखुर्द के पचुल्ला में 283 वोटों से मायादेवी विजयी रहीं। उनके प्रतिद्धंदी पट्टू को सिर्फ 134 वोट ही मिले।

महुआ ब्लॉक के रिसौरा में रामऔतार को 753 मत मिलने पर वह विजयी रहें। घनश्याम को 514 वोट मिले।

नरैनी ब्लॉक के पल्हरी गांव में मृतक प्रत्याशी जगत यादव की पत्नी इन्द्रकली ने जीत हासिल की। नरैनी ब्लॉक के पल्हरी गांव में कुल वोटरों की संख्या 2592 हैं। यहां 2093 मत पड़े थे। खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मतगणना में 2 टीमें लगाई गईं थीं।

जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया पल्हरी गांव में प्रत्याशी जगत यादव की मृत्यु के कारण 29 अप्रैल को मतदान रद्द हुआ था। उनकी पत्नी इन्द्रकली ने 554 वोट पाए। जबकि श्याम सुंदर यादव को 299 मत मिले। यहां से इन्द्रकली 255 वोटों से विजयी घोषित हुईं हैं। मतगणना ब्लॉक में की गयी जो की बहुत अच्छे से और शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुई।

एक साथ चार प्रत्याशियों की मौत होना, किसी इतेहफाक से कम नहीं है। हालाँकि, चुनाव आयोग द्वारा मामले को संभालते हुए नयी मतदान की तारिख तय की गयी। चुनाव कराये गए और विजेताओं की घोषणा भी कर दी गयी।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए गीता देवी द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।