खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा : रास्ता न होने से पुलिया बनाकर रास्ता पार करने को मज़बूर ग्रामीण

बाँदा : रास्ता न होने से पुलिया बनाकर रास्ता पार करने को मज़बूर ग्रामीण

उत्तर प्रदेश,बांदा जिला,तिंदवारी ब्लॉक के हनुमान नगर मोहल्ले में रहने वाले लोगों का आरोप है कि उनके यहां 20 साल से बस्ती बनी हुई है। उन्होंने नगर पंचायत से कई बार बस्ती में नाली के निर्माण के लिए मांग की है क्यूंकि बारिश के समय पानी भरने से दुर्घटना होने की समस्या रहती है। मांग करने पर चेयरमैन आना-कानी करते रहें। बस चुनाव के समय अधिकारी जनता को पहचानते हैं और फिर सब भूल जाते हैं।

ये भी देखें :

विकास की धीमी रफ़्तार ले रही लोगों की जानें, पुलिया ने होने से नदी से रास्ता पार करते हैं लोग

लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले एक लड़के और बच्चे की भी नाली में डूबने से मौत हो चुकी है। घटना के बाद अधिकारी भी पहुंचे थे और उन्होंने नाले के निर्माण के लिए वादा भी किया था पर आज तक कुछ नहीं हुआ। वह चाहते हैं कि उनके नगर पंचायत में नाले का निर्माण हो ताकि होनी वाली समस्याओं और दुर्घटनाओं का समाधान हो सके।

तिंदवारी नगर पंचायत के चेयरमैन मुन्नी देवी प्रतिनिधि भूरेलाल का कहना है कि तिंदवारी नगर पंचायत में नाले बनाने को लेकर के उन्होंने एस्टीमेट बनाकर डाला है। इसका बजट नए साल में आएगा। जल्दी ही नाले का निर्माण करा दिया जाएगा। जो समस्या है वह समस्याएं लोगों की दूर हो जाएंगी।

ये भी देखें :

LIVE चित्रकूट: रास्ते में भरा पानी, पुलिया की कोई सुविधा नहीं

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)