बांदा ज़िले के पैलानी तहसील के पिपरोदा ग्राम पंचायत का मजरा शेखूपुर के रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने आज यानी 2 नवंबर को एस डी एम को अन्ना जानवरों की कुछ व्यवस्था कराने के लिए ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में अन्ना जानवरों की तादाद बढ़ती जा रही है, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं कराई जा रही। इन लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान से भी इस मामले की शिकायत करी है लेकिन उनकी तरफ से भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि कोरोना काल से पहले तो ग्रामीण ही पैसे इकठ्ठा करके गाँव में इन जानवरों के लिए व्यवस्था कर देते थे लेकिन अब लोगों के पास इतने पैसे नहीं बचते कि ये लोग अन्ना जानवरों के लिए कुछ व्यवस्था कर पाएं। ग्रामीणों की मांग है कि गाँव में अन्ना जानवरों के लिए कोई व्यव्स्था करी जाए ताकि किसानों की फसलें बच सकें।
ये भी देखें – चित्रकूट: अन्ना जानवर कर रहे फसलें बर्बाद, कब सुधरेगी गौशाला की अव्यवस्था?
पैलानी तहसीलदार तिमराज सिंह का कहना है कि गांव में प्रधान द्वारा डिग्गी पिटवाई जाए और जिनके अन्ना जानवर हैं, वो लोग खुद ही अपने जानवरों की व्यवस्था करें। इसके बाद भी अगर गाँव में जानवर दिखते हैं तो जांच करवा कर उनके लिए व्यवस्था करवाई जाएगी।
ग्राम पंचायत पिपरोदा का प्रधान शेखर का कहना है कि गाँव में तालाब है जिसके लिए लेखपाल से मुलाकात करके वहां पर खाता खतौनी बनवा कर 8 से 10 दिन में जानवरों के लिए व्यवस्था करा दी जाएगी।
ये भी देखें – यूपी गौशाला योजना के बाद भी अन्ना जानवर कर रहें किसानों की फसलें बर्बाद, कौन ज़िम्मेदार?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)