खबर लहरिया Blog बांदाः 1 जुलाई से फिर दौड़ेगी रायपुर-लखनऊ गरीब रथ

बांदाः 1 जुलाई से फिर दौड़ेगी रायपुर-लखनऊ गरीब रथ

कोरोना की पहली लहर के बाद बाँदा जिले में एक बार फिर से 1 जुलाई से गरीब रथ ट्रेन चलेगी। रेलवे विभाग के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

साभार – जागरण

बांदा। डेढ़ साल बाद 1 जुलाई से रेल की पटरी पर सुपरफास्ट गरीब रथ एक्सप्रेस एक बार फिर से दौड़ती दिखाई देगी। कोरोना की पहली लहर में 28 मार्च 2020 से ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था तब से ही गरीब रथ ट्रेन बंद थी। कोरोना की दूसरी लहर के कम होते ही रेलवे ने अब ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है। आपको बता दें कि 1 जुलाई को लखनऊ से रायपुर और 2 जुलाई को रायपुर से लखनऊ के लिए गरीब रथ ट्रेन चलेगी।

कई ट्रेनों का संचालन जून से ही है शुरू

रेलवे विभाग ने कोरोना की पहली लहर में बांदा से गुज़रने वाली लगभग दो दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी थी। कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के बाद से ही 1 जून से ज़्यादातर कानपुर-मानिकपुर, मानिकपुर-कानपुर, लखनऊ-जबलपुर, जबलपुर-लखनऊ, झांसी-मानिकपुर, मानिकपुर-झांसी सहित कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।

इन नियमति समय पर पहुंचेगी ट्रेनें

1 जुलाई से रेलवे विभाग सुपरफास्ट गरीब रथ का संचालन शुरू कर रही है। ट्रेन का पहले की तरह स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। ट्रेन नंबर 95305 1 जुलाई को लखनऊ से दिन में 2 बजकर 10 बजे चलेगी। यह कानपुर 3 बजकर 45 मिनट पर और बांदा शाम 6 बजकर18 मिनट पर पहुंचेगी।

गरीब रथ बांदा में पांच मिनट के ठहराव के बाद छूटेगी। फिर यह चित्रकूट 6:23 बजे, चित्रकूटधाम कर्वी 7:13 बजे, सतना 9:30 बजे, कटनी 10:55 बजे, सहडोल 2 बजे, अनूपपुर 2:42, पेंडरा रोड 3:24 बजे, उसलापुर सुबह 5:05 बजे, भातापारा 6:01 बजे, रायपुर 7 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05306 दिन मंगलवार को रायपुर से दोपहर 12:05 बजे चलेगी। यह भातापारा 12:53 बजे, उसलापुर 2:05, पेंडरा रोड 3:40 बजे, अनूपपुर 4:25, सहडोल 5:10 बजे, कटनी 7:45 बजे, सतना 9:01 बजे, चित्रकूटधाम कर्वी 11:11 बजे और बांदा को रात में 12:05 बजे पहुंचेगी। यह पांच मिनट रुकने के बाद कानपुर 3:25 बजे और लखनऊ सुबह 5:10 बजे पहुंचेगी।

प्रयागराज-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 11 जुलाई से नियमित

प्रयागराज से अंबेडकर नगर व आंबेडकर नगर से प्रयागराज एक्सप्रेस अब रोज़ाना चलेगी। पहले यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलती थी। ट्रेन नंबर 04116 प्रयागराज से अंबेडकर नगर 11 जुलाई से नियमित रूप से चलेगी। पहले यह मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार और रविवार को चलती थी।

ट्रेन नंबर 04115 अंबेडकर नगर से प्रयागराज 12 जुलाई से नियमित समय से चलेगी। पहले यह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार चलती थी। जिससे अब यात्रा करने में यात्रियों को काफी आसानी होगी क्योंकि कोरोना महामारी की पहली लहर से ट्रेनों का संचार बंद हो गया था। जिसके कारण लोगों को यात्रा करने में भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के आने की चेतावनी दी गयी है। हालाँकि, इस समय पहले से कम कोरोना के मामले देखे जा रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू करना अच्छी पहल है। लेकिन महामारी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में यह सवाल रहेगा कि रेलवे द्वारा ट्रेनों में सैनिटाइज़ेशन और साफ़-सफाई के लिए किस तरह की व्यवस्था करती है। साथ ही रोज़ाना यात्रियों की जाँच के लिए किस तरह से व्यवस्थाएं की गयी हैं।

इस खबर की रिपोर्टिंग गीता देवी द्वारा की गयी है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।