जिला बांदा। 2 ग्राम पंचायतों नरैनी ब्लॉक का गांव पिपरहरी और महुआ ब्लॉक का गांव मुँगौरा के बीच फसे दशरथ पुरवा के किसान अन्ना पशुओं से 10 साल से परेशान हैं। इस परेशानी से तंग आकर किसानों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार किया और मांग की थी कि उनके गांव में जल्द से जल्द गौशाला बनवाया जाए। वोटिंग ना रुके इसको देखते हुए पूरा प्रशासन वहां इकट्ठा हो गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि 1 महीने के अंदर उनके गांव का गौशाला बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन आज 3 महीने बीत चुके अभी तक गौशाला नहीं बना। किसानों को दूसरी फसल की बुवाई का समय आ गया है जिससे किसान चिंतित है और बार-बार विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा।
ये भी देखें – चित्रकूट : अन्ना जानवर के डर से खेती करना छोड़ रहे किसान
गांव के श्री कृष्ण यादव बताते हैं कि उनके लगभग 18 बीघे जमीन है जिससे उनका पूरा परिवार चलता है। कृषि ही एकमात्र व्यवसाय है लेकिन अन्ना पशुओं के चलते उनकी पूरी फसल नष्ट हो जाती है। जिससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कई बारी गौशाला की मांग की। यहां तक कि हेल्पलाइन नंबर में शिकायत भी दर्ज की लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब वोटिंग का समय आया तो पूरा गांव एक होकर चुनाव बहिष्कार करने लगा। सारे अधिकारी आए और आश्वासन दे गए कि 1 महीने के अंदर गौशाला बन जाएगा। किसानों के हिसाब से गौशाला की जमीन भी चयनित हो गई है और बजट भी पास हो गया है, लेकिन सिर्फ एक तरफ इंगल गड़वा के छोड़ दिया गया है।
ये भी देखें – छतरपुर : व्यवस्था में लापरवाही से अन्ना जानवर घूम रहें बाहर, ग्रामीण भी परेशान
किसान नंद किशोर शुक्ला कहते हैं कि उनके गांव में 90% किसान हैं और इसी से उनका परिवार पलता है। कहते हैं ना कि भारत एक कृषि प्रधान देश है लेकिन किसानों की क्या मजबूरी है यह कोई सुनने वाला नहीं है। किसानो का कहना है कि उनकी बुवाई के समय आने के पहले गौशाला बनकर तैयार नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
ये भी देखें – राशन कार्ड सरेंडर: अफवाह या सरकारी नियम? राजनीति रस राय
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें