आकाशीय बिजली गिरने से बाँदा जिले के एक गांव में एक किसान की मौत हो गयी तो वहीं एक आदमी पूरी तरह झुलस गया। जिले के नरैनी तहसील में आने वाले दशरथ गांव की यह घटना 29 अगस्त शाम तकरीबन 5 बजे की है। तेज़ बारिश हो रही थी और अचानक से आकाशीय बिजली गिरने से किसान राजाराम की मौत हो गयी। वहीं राजेंद्र नाम का व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आई 13 बकरियाँ
राजाराम की मां चंपा ने बताया कि वह घर में नहीं थी। रक्षाबंधन में मायके नहीं जा पाई थी इसलिए वह 29 तारीख की सुबह अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायके चली गई थी। दोनों बेटे राजाराम और राजेंद्र खाद छींटने के लिए खेत गए हुए थे। वह नहर के पास बटाई की खेती करते हैं। अचानक तेज़ बारिश और बिजली कड़की तो वहां बनी झोपड़ी में वह लोग खाद रखकर वापस घर लौटने लगे। वैसे ही आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें राजाराम की मौत हो गई और राजेंद्र वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा जिसका इलाज चल रहा है।
ये भी देखें – हरदोई : चुनावी रंजिश, दीवारों पर दर्द लिख पलायन कर रहा ब्राह्मण समुदाय
बता दें, राजाराम की शादी पिछले साल ही हुई थी। घर में बहु बैठी हुई है। बेटे की मौत से परिवार में शोक का माहौल है।
नरैनी तहसील कानूनगो घनश्याम पटेल ने खबर लहरिया को बताया कि वहां मौके पर लेखपाल गए थे। जांच करके रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को दे दी गई है। पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही दैवी आपदा के तहत होने वाली घटना से जो 4 लाख देने का नियम है वह दिया जाएगा।
ये भी देखें – Varanasi Flood : खतरे के 74 सेंटीमीटर के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी, बाढ़ पीड़ित इलाकों तक प्रशासन की पहुंच संकुचित
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’