बांदा जिले के ग्राम पंचायत खैरेई गांव में सर्किट हाउस से आग लगी जिससे तीन घर चपेट में आ गए और शादी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। अब पीड़िता महिला का रो-रो कर बुरा हाल है। महिला का आरोप है कि सुबह परिवार सहित 5:00 बजे गेहूं काटने खेत गए थे और अचानक घर में आग लग गयी। गांव वालों द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है। जब तक हम घर आए तब तक शादी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
26 मई को मेरी लड़की की शादी है और मैंने शादी का दहेज पूरा नवरात्रि में लेकर रख लिया था कि आगे फसल आ रही है काटने के लिए तो हम लोग बाजार नहीं कर पाएंगे। इसलिए आगे से हमने सामान खरीद कर रख लिया। चार डिब्बा डालडा के थे और एक कुंतल चीनी था और शादी के कपड़े थे, दहेज के बर्तन थे, सब कुछ जलकर राख हो गया है।
ये भी देखें – छतरपुर : जिला अस्पताल में पानी की सुविधा नहीं, मरीज़ परेशान
अब मैं गरीब महिला कैसे शादी कर पाऊंगी। शादी तो नहीं रोक पाऊंगी। शादी उसी डेट में करनी ही पड़ेगी इसलिए मैं सरकार से मांग की हूं कि मुझ गरीब महिला को सरकार द्वारा सहायता दिलाया जाए जिससे मैं अपनी लड़की की शादी कर सकूं।
खैरेई के लेखपाल सुधीर ने बताया, नुकसान की रिपोर्ट बनाकर जमा कर दी गयी है।
ये भी देखें – वाराणसी में G20 Summit हेतु चल रहा सौंदर्यीकरण का काम, जानें अपडेट
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’