बांदा ज़िले में 15 जुलाई को एक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की और उसके परिवार का आरोप है कि मोहल्ले के ही दो व्यक्तियों ने बेहला फुसला कर लड़की को अगवा कर लिया और एक रिश्तेदार के घर में लेजाकर बंद कर दिया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि इन दोनों व्यक्तियों ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता अपनी जान बचाकर जब थाने पहुंची तो वहां पर पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया।
ये भी देखें – Manipur Violence: चौकीदार, जिम्मेदार, ठेकेदार…. राजनीति, रस, राय
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस को पैसे दे दिए हैं जिसके चलते पुलिस उनकी रिपोर्ट लिखने से इनकार कर रही है। इसी मामले के चलते आज यानी 28 जुलाई 2023 को परिवार आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग करने जिलाधिकारी के कार्यालय आया।
कोतवाली नगर बाँदा के कोतवाल मनोज शुक्ला ने ऑफ कैमरा बताया कि मामले में एक व्यक्ति जिसका नाम बब्बू है, उसके खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्यवाही अभी चल रही है।
ये भी देखें – ज्योति मौर्य पर हाय-हाय और सीमा हैदर पर वाह वाही! | द कविता शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’