खबर लहरिया Blog बांदा : सीएमओ ने लोगों के लिए ज़ारी की दवाइयों और डॉक्टरों से सलाह के लिए नंबर

बांदा : सीएमओ ने लोगों के लिए ज़ारी की दवाइयों और डॉक्टरों से सलाह के लिए नंबर

लोगों की मदद के लिए बांदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सलाहकारों और डॉक्टरों के नंबर्स ज़ारी किये हैं ताकि लोगों की महामारी से जुड़ी परेशनियों को दूर किया जा सके।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में उसके इलाज को लेकर कई सवाल देखने को मिल रहे हैं। उनके लिए सबसे बड़ा सवाल है कि किससे पूछा जाए ? क्या किया जाए ? कहाँ जाए ?

लोगों की परेशानियों को देखते हुए बांदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ एनडी शर्मा ने लोगों के लिए जानकारियां सांझा की है। उनका लोगों से कहना है कि अगर सर्दी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, जोड़ो में दर्द, थकावट, मांसपेशियों में जकड़न हो तो तुंरत कोविड की जांच कराएं। जांच रिपोर्ट आने तक अपने आप को कोविड पॉजिटिव मानते हुए खुद ही इलाज शुरू कर दें। लोग रिपोर्ट के आने का इंतज़ार न करें। स्वयं को एक कमरें में खुद ही आइसोलेट (अकेला) कर लें।

28 अप्रैल को ज़ारी प्रेस विज्ञप्ति में सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग कोविड पॉजिटिव हो रहे हैं। लक्षणयुक्त व्यक्ति अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए जा रहे हैं। लेकिन कोविड रोगियों की संख्या में इज़ाफ़ा होने की वजह से प्रयोगशालाओं से रिपोर्ट समय से नहीं मिल पा रही है। जिससे यह हो रहा है कि जो कोरोना संक्रमित हैं। उनके इलाज में भी देरी हो रही है।

आप यह भी पढ़ सकते हैं : कोरोना से बचाव के तरीके और उसकी जानकारी

कोरोना संक्रमित हैं तो ये दवाइयां ले सकते हैं

सीएमओ के अनुसार कोरोना के लक्षण होने पर संक्रमित लोगों को दवाइयों की किट दी जा रही है। यह दवाइयां लोगों को समय से और सही मात्रा में लेनी होगी। दवाइयां इस प्रकार है :-

– पैरासिटामाल (650 मिली ग्राम) : हर 4-6 घंटे में
– एजिथ्रोमायसिन ( 500 मिली ग्राम) : एक गोली दिन में एक बार
– डोक्सीसाइक्लीन (100 मिली ग्राम ) : एक गोली सुबह-शाम
– पेंटाप (40 मिली ग्राम) : सुबह खाली पेट
– आइवरमेक्टीन (12 मिली ग्राम) : रात को खाने के दो घंटा बाद तीन दिन तक
– विटामिन सी (500 मिली ग्राम) : सुबह-शाम
– विटामिन ई : सुबह-शाम
– विटामिन डी : हर हफ्ते एक गोली दूध के साथ
– सेटरीजीन : रात में जुखाम हो तो लें

साथ ही दिन में 4 लीटर पानी पीये और तीन बार भांप जरूर लें। इसके साथ ही 8 घंटे सोएं, 45 मिनट तक व्यायाम करें, समय-समय पर ऑक्सीजन का स्तर चेक करते रहे। अगर ऑक्सीजन का स्तर 90 प्रतिशत से नीचे जाता है तो डॉक्टर को दिखाएं।

समस्या और दवाई के लिए ज़ारी फोन नंबर

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शासन व स्वास्थ्य विभाग की ओरे से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। कोई समस्या होने या दवाइयों की जरूरत होने पर लोग इन हेल्प लाइन पर कॉल करें। आरआर टीम द्वारा दवा मुहैया कराई जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर 05192- 221624, 221625, 221626, 221627, 221628, 221629, 221630 व 221632 और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 05192- 224872, 224873 व 8400542101 पर आप कॉल कर सकते हैं।

सलाह के लिए इन चिकित्सकों को कर सकतें हैं कॉल

कोरोना संक्रमण के बढ़ने से ओपीडी बंद हो गए हैं। जिसे देखते हुए बाँदा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के लिए डॉक्टरों के नंबर जारिए किये गए हैं। जिसके ज़रिये लोग उनसे परामर्श ले सकते हैं। इनमें जिला अस्पताल के पांच, सीएचसी-पीएचसी के नौ और निजी चिकित्सालयों के 11 डॉक्टर शामिल हैं। सभी से सलाह के लिए अलग-अलग समय निश्चित किये गए हैं। जिस बीच मरीज़ डॉक्टर्स से बात कर सकते हैं।

जिला अस्पताल के डॉक्टर्स

– डॉ. टीआर सरसैया, हड्डी रोग विशेषज्ञ : 9839316880
– डॉ. एसडी त्रिपाठी, फिज़िशियन : 9415331860
– डॉ. मुकेश कुमार, ईएंटी सर्जन : 9451142820
– डॉ. एसएन मिश्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ : 9838821161
– डॉ. एसपी गुप्ता : 9451761231

आप यह भी पढ़ सकते हैं :सामान्य कोरोना लक्षण हैं तो जानिए आप किस तरह कर सकते हैं घर में ही इलाज

सीएचसी- पीएचसी

– डॉ. प्रसून जायसवाल (बबेरू) : 9711171263
– डॉ. अमर सिंह (जसपुरा) : 7355498136
– डॉ. बीएस राजपूत (अतर्रा) : 9415073659
– डॉ. लवलेश सिंह (नरैनी) : 9140593165
– डॉ. दीपक यादव (महुआ,बहेरी) : 8384854345
– डॉ. शिव पाल (कमासिन) : 9956610468
– डॉ. अनवर (बिसंडा) : 9794566951
– डॉ. जितेंद्रमणि द्विवेदी (जौरही) : 7272090455
– डॉ. अखिलेश सिंह (तिंदवारी) : 7007417769

स्त्रोत : 28 अप्रैल को बाँदा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा ज़ारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति