खबर लहरिया जिला बांदा नाव हादसा : आपदा में अवसर तलाश रहीं पार्टियां

बांदा नाव हादसा : आपदा में अवसर तलाश रहीं पार्टियां

मीरा/ नमस्कार, मैं हूँ मीरा देवी खबर लहरिया की प्रबन्ध संपादक, मेरे शो राजनीति रस राय में आप सबका बहुत बहुत स्वागत करती हूं। हर बार मैं किसी नए साथी और नए मुद्दे के साथ हाज़िर होती हूं। आपको बता दूं कि इस बार मेरे साथ हैं खबर लहरिया की संपादक कविता बुंदेलखण्डी, तो कविता आपका भी इस शो में बहुत स्वागत है। इस बार हम बात करेंगे बांदा में हुए नाव हादसे में नज़र आती राजनीति की तो चलिए फिर शुरू करते हैं आगे की चर्चा।

कविता ये बताइए आपको कुछ राजनीतिक बातें समझ में आईं।

कविता/ हां बहुत, चाहे सुख हो या दुख अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज नहीं आते। मैं सुनकर हैरान थी कि नेता नाव हादसे में नेताओं ने सबसे पहले जिम्मेदार पूर्व की सरकारों को ठहराया। मैं पूंछना चाहूंगी उन सब नेताओं से जो घटना स्थल पर पहुंचकर बयान बाजी को और जिन्होंने सोशल मीडिया में बात कही।

ये भी देखें – बाँदा नाव हादसे में अभी तक नहीं मिले बाकी डूबे हुए शव | KhabarLahariya

मीरा/इन्होंने क्या कहा एक बार सुन लेते हैं और सुना देते हैं फिर। क्या इनकी इतनी ही जिम्मेदारी है? सबसे पहले सुनिए क्षेत्र के विधायक विशम्भर प्रसाद यादव को।

कविता/ अरे विधायक जी भले ही सरकार बीजेपी पार्टी की है लेकिन आप तो क्षेत्र के विधायक हैं तो पुल बन जाए इसके लिए आपने क्या किया? यही नहीं पूर्व विधायक बीजेपी के ही थे वह कुछ क्यों नहीं कर पाएं। तब भी बीजेपी की ही सरकार थी।

मीरा/अरे कविता इन मंत्रियों को भी तो सुन लीजिए।

कविता : -और ये हैं फतेहपुर सांसद साध्वी निरंजन ज्योति।

ये भी देखें – Banda नाव दुघर्टना में बोली महिला, शव ढूढने में लोगों को गुमराह किया जा रहा

कविता/ सुना न दोनों नेताओं को किसी ने मौजूदा सरकार या सत्ता में बैठी सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया। और खुद को बचाते रहे। अरे हम जानते हैं कि अचानक से हुई दुर्घटना पर ये बात बोलना आपकी मजबूरी है ताकि कोई आप पर सवाल न उठा सके लेकिन क्या आप मीडिया के सवालों से बच पाएंगे।

मीरा/ हम तो सवाल पूँछेंगे ही और हमारे साथ आम जनता भी पूछेंगी कि पुल क्यों नहीं बना पाए आप लोग? क्योंकि इस शो का उद्देश्य भी कुछ यही है। यहां की प्रशासन खतरे में चल रही आवागमन पर रोक क्यों नहीं लगा पाई। उस घाट के नाक तले मर्का थाना है और पुलिस प्रशासन सब देखता रहा।

ये भी देखें – बांदा नाव हादसे का आंखों देखा हाल इशारों में बताया इस व्यक्ति ने

कविता/ ये हैं हमारे सवाल और विचार और इस मुद्दे पर आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। अगर आपको हमारी खबरें पसंद आती हैं और आप हमारा समर्थन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए थैंक्स बटन पर क्लिक कर हमारा और हमारी खबरों का सपोर्ट करें।

मीरा- साथ ही अगर आप हमारा एक्सक्लूसिव कंटेंट देखना चाहते हैं तो ज्वाइन बटन पर क्लिक कर हमारी कम्युनिटी के सदस्य बनें। अभी के लिए बस इतना ही। अगली बार फिर आऊंगी किसी नए मुद्दे और नए साथी के साथ तब तक के लिए नमस्कार!

ये भी देखें – बांदा : नाव हादसे में अब तक 11 शव बरामद, सर्च ऑपरेशन ज़ारी

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke