खबर लहरिया Blog बाँदा : कुएं में मिली सिर कटी लाश

बाँदा : कुएं में मिली सिर कटी लाश

बाँदा जिले के नरैनी ब्लॉक के एक गाँव में खेत के कुएं में एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर पाया गया। 

जिला बांदा| उत्तर प्रदेश में आये दिन दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं जो प्रदेश में बढ़ते क्राइम की ओर इशारा करती हैं। यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र का बाँदा जिला इस समय होते क्राइम से काफी चर्चे में है। बाँदा जिले के नरैनी ब्लॉक के करतल कस्बे में 11 जुलाई को खेत के कुएं में एक सिर कटी लाश पायी गयी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। सूचना मिलने पर नरैनी कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच करने हेतु फोरेशिंक टीम की मदद ली गयी है ताकि घटना का खुलासा किया जा सके।

सिर कटी लाश मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जून के महीने में बांदा शहर से लगे कनवारा ग्राम पंचायत के एक पुरवा में जो कृषि विश्वविद्यालय के पीछे हैं वहां पर भी कुएं में इसी तरह से सिर कटी हुई लाश पाई गई थी। इसके साथ लाश की कई दिनों तक शिनाख़्त भी नहीं की गयी थी।

राहगीरों को दिखी लाश

लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई 2021 को करतल कस्बे से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर नहर की पटरी के पास राहगीरों को कटा हुआ सिर दिखा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही नरैनी कोतवाली के अशोक अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पर कटा हुआ सिर मिला, वहीं से करीब 50 मीटर की दूरी पर कुएं में व्यक्ति के शरीर का बाकी हिस्सा भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में किया और आगे की कार्यवाही भी घटनास्थल से ही शुरू कर दी।

अचानक सुबह हुआ गायब फिर मिली लाश

मृत बबलू मिश्रा की उम्र 35 साल थी। वह अतर्रा तहसील के तेर ‘ब’ गाँव का रहने वाला था। वह लगभग पांच सालों से करतल कस्बे में अपने मामा संतोष मिश्रा के घर में रह रहा था। शनिवार, 10 जुलाई की रात को वह खाना खाने के बाद घर के बगल में बने कमरे में सोने चला गया। जब वह सुबह घर नहीं आया तो घर वालों ने उसके कमरे में जाकर देखा। कमरा खुला हुआ था और कमरे का सारा सामान भी बिखरा हुआ था। जिसके बाद घर वालों ने बबलू की तलाश शुरू कर दी।

कुछ समय बाद उन्हें करतल से 2 किलोमीटर दूर बिल्हरका मोड़ के पास नहर पटरी पर कटा हुआ सिर मिले जाने की खबर मिली। सूचना मिलते ही मृतक के मामा संतोष गांव के लोगों के साथ नहर पटरी पर पहुंचे। उन्होंने बबलू के सिर की पहचान की। घटना की सूचना पाकर नरैनी के सीओ कोतवाली पुलिस फोर्स लेकर घटना की जगह पहुंचे। इतना ही नहीं मौके पर अपर एसपी भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

माता-पिता की भी कुछ दिनों पहले हो चुकी है मौत

मृतक बबलू मिश्रा के मामा संतोष मिश्रा ने बताया कि उनकी गांव में किसी से भी कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं है। उन्हें नहीं पता यह घटना कैसे हुई लेकिन कुछ दिनों पहले ही बबलू के पिता राजा का मर्डर हुआ था। घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ था। संतोष ने यह भी बताया कि मृतक बबलू की मां की भी कुछ दिनों पहले मौत हो चुकी है। उनका कहना है कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उन आरोपियों को सज़ा और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।

हत्या के हथियार की हो रही है तलाश – पुलिस

नरैनी के सीओ नितिन कुमार और कोतवाली प्रभारी सविता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक बबलू मिश्रा की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। फिलहाल अभी वह धारदार हथियार पुलिस के हाथ नहीं लगा है। सीओ ने यह भी बताया कि मृतक के मामा के तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है और जल्द ही मामले का खुलासा भी किया जाएगा।

यूँ तो मृतक के मामा ने किसी पर भी शक़ होने की बात नहीं की है। साथ ही ऐसी कोई बात भी सामने नहीं आयी है जिससे यह पता चले की हत्या किसी दुश्मनी की वजह से की गयी है। लेकिन मृतक के पिता का मर्डर हुआ था। अब यह बात साफ़ नहीं है कि मृतक के पिता के मर्डर से बबलू मिश्रा की मौत का कोई संबंध है या नहीं। फिलहाल पुलिस हत्या के हथियार और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

इस खबर की रिपोर्टिंग गीता देवी द्वारा की गयी है। 

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।