खबर लहरिया कोरोना वायरस बाँदा: नरैनी में कोरोना मरीज मिलने से घर-घर किया जा रहा सेनेटाइजर

बाँदा: नरैनी में कोरोना मरीज मिलने से घर-घर किया जा रहा सेनेटाइजर

बाँदा: नरैनी में कोरोना मरीज मिलने से घर-घर किया जा रहा सेनेटाइजर :जिला बांदा| कोरोना वायरस को लेकर जितनी ही सतर्कता बरती जा रही है उससे कहीं ज्यादा मामले निकल कर आ रहे हैं और इसमें पुलिस प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है| ऐसा ही एक मामला निकल कर आया है नरैनी कस्बे के रामनगर मोहल्ले का इस मोहल्ले में मुंबई से आए एक व्यक्ति पर क्रोना संक्रमण पाया गया जिससे स्वास्थ्य विभाग नरैनी ने टीमें बनाकर उस मुहल्ले सहित पूरी नरैनी पर सेनेटाइजर डाल कर  सैनिटाइज किया और उस मोहल्ले को सीज कर दिया साथ ही जमवरा को भी 100 मीटर की दूरी पर सीज कर दिया गया है जहां पर उसका संपर्क रहा और वह भी सेनटाईज किया गया है और लोगों की जांच जारी है| बताया जा रहा है कि नारायणी कस्बे के रामनगर मोहल्ले निवासी एक युवक मुंबई में रहकर पेंटिंग का काम करता था| लॉक डाउन के चलते जब काम बंद हो गया तो वह पैदल ही वहां से घर के लिए निकल लिए और वह हाल ही में 3 दिन पहले वहां से वापस आया है और उसको कोरोना संक्रमण पाया गया है| जिसके चलते उस मोहल्ले सहिता उसके संपर्क में रहे गांव को भी पुरी तरह सेनाटाइज किया गया है और मोहल्ले को सीज कर दिया गया है| साथा ही जमवारा को भी 100 मीटर की दूरी तक सीज किया गया है क्योंकि वहाँ भी वह युवक रहा है और जितने भी उसके संपर्क वाले थे उनको जांच के लिए उठाया गया है| जिससे लोगों में काफी दहसत है और घर घर डाक्टर और पुलिस टीम लोगों की जांच कर रही हहै|